अयोध्या में बाबा साहेब आंबेडकर की प्रतिमा चोरी का मामला सामने आया है. मूर्ति की चोरी की घटना से दलित समाज में आक्रोश फैल गया. अयोध्या के मवई थाना क्षेत्र के मवई गांव में 20 साल पहले बाबा साहेब की प्रतिमा स्थापित की गई थी. लेकिन सोमवार 26 जून को वही मूर्ति चोरी हो गई। गांव के एक निवासी कैलाश गौतम ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी है।
वीडियो देखिए..
कैलाश ने बताया कि मवई गांव के पास आवंटित जमीन पर बाबा साहेब आंबेडकर पार्क का निर्माण जन सहयोग से होना था जहाँ बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा स्थापित थी। लेकिन सोमवार को जब लोग उस ज़मीन पर पहुंचे तो पाया कि बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा उस जगह नहीं हैं। अंबेडकर की प्रतिमा चोरी हो गई है। मूर्ति चोरी की सूचना तेजी से गांव में फैल गई. सूचना पाकर मौके पर दलित समाज के लोग इकट्ठा हो गए. दलित समाज के लोगों ने वारदात में शरारती तत्वों के शामिल होने की आशंका जताई है.
दूसरी तरफ़ पुलिस ने मामले को गंभारता से लिया है। सूचना मिलने के बाद हरकत में आई पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है. मामले पर सीओ रुदौली सत्येंद्र भूषण तिवारी का कहना है मौके पर जाकर पुलिस ने तफ्तीश की है. ग्रामीणों से भी पूछताछ की गई है. उम्मीद है कि चोरी का खुलासा करने में पुलिस को जल्द सफलता मिलेगी. वहीं जानकारी के मुताबिक बाबा साहेब अंबेडकर के नाम पर पार्क बनवाने के सिलसिले में कुछ दिन पहले जमीन की पैमाइश के लिए स्थानीय तहसील से लेखपाल ने ज़मीन का मौके पर निरीक्षण किया था. जिसके बाद रविवार रात को 20 सालों से स्थापित बाबा साहेब अबंडेकर की प्रतिमा को चोरी कर लिया गया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।