‘BJP कर रही है युवाओं का भविष्य खत्म, इससे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं…’ गोरखपुर में सपा और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे आकाश आनंद

Share News:

आकाश बोले जिस सरकार ने आपके भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है, वह देशद्रोही है। भाजपा सरकार ने मुफ्त में राशन देकर लोगो को भिखारी बना दिया। इनसे कौन सवाल करे कि जब तुमने 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देकर भिखारी बना दिया है तो आखिर कैसे देश को पांच ट्रिलियन आर्थिक ताकत बनाने की बात करते हो…

दीपशिखा इन्द्रा की रिपोर्ट

Akash Anand Election Rally Purvanchal लोकसभा चुनाव को लेकर बहुजन समाज पार्टी ने पश्चिमी उत्तर प्रदेश के बाद अब पूर्वांचल में चुनावी बिगुल फूंक दिया है। इसकी शुरुआत सबसे पहले पूर्वांचल की ऐतिहासिक धरती चौरी चौरा से 24 अप्रैल को बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर और उत्तराधिकारी आकाश आनंद हजारों की तादाद में आयीं जनसभा को संबोधित किया। आपको बता दें कि पूर्वांचल में बसपा की सोशल इंजीनियरिंग को एक बार फिर वह धार देने की बड़ी कोशिश कर रहीं हैं। आपको बता दें कि बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने 24 अप्रैल को दो जनसभा कीं, पहली संतकबीरनगर और दूसरी गोरखपुर।

संतकबीरनगर में बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए सपा, भाजपा और कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। संतकबीरनगर जिले में चुनावी सभा को संबोधित करने पहुंचे आकाश आनंद ने भड़काऊ बयान देते हुए बीजेपी पर निशाना साधा। राम मंदिर निर्माण को लेकर आकाश आनंद ने बीजेपी को घमंडी बताते हुए कहा कि तुम कौन होते हो भगवान को लाने वाले? तुम इंसान होकर भगवान को लाने की बात कर रहे हो, मंदिर तो सुप्रीम कोर्ट के आदेश से बनना शुरू हुआ और पैसे जनता के लग रहे हैं, इसमें बीजेपी का क्या लगा है।

बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी तो सिर्फ हिंदू—मुस्लिम की राजनीति करती है, समाज को आपस में बांटकर ही राजनीति करना बीजेपी की फितरत है। वहीं उन्होंने इलेक्शन कमीशन पर भी आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी वाले लगातार हिंदू—मुस्लिम को आपस में लड़ाने के लिए भड़काऊ बयान देते हैं, जिस पर चुनाव आयोग संज्ञान नहीं लेता। अगर हम यही सब करने लगें तो इलेक्शन कमीशन हम पर कार्रवाई कर देगा।

साथ ही, बहनजी के चार बार के कार्यकाल की उपलब्धियों को भी गिनाया। गर्मी का मौसम तपती धूप के बाबजूद युवा आकाश आनंद को दूर-दूराज से आए हजारों की संख्या में लोगों ने सुना व तालियां भी बजाईं। आपको बता दें कि बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद लगभग चालीस मिनट के भाषण में सबसे अधिक हमलावर भाजपा पर हुए, बाकी कांग्रेस और अन्य पार्टियों पर।

बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने क्यों कहा भाजपा देशद्रोही

बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद जनसैलाब को संबोधित करते हुए कहा कि जिस सरकार ने आपके भविष्य को बर्बाद करने का काम किया है, वह देशद्रोही है। आगे उन्होंने भाजपा सरकार के मुफ्त के राशन पर हमला करते हुए कहा कि सरकार ने मुफ्त में राशन देकर लोगो को भिखारी बना दिया। इनसे कौन सवाल करे कि जब तुमने 80 करोड़ जनता को मुफ्त राशन देकर भिखारी बना दिया है तो आखिर कैसे देश को पांच ट्रिलियन आर्थिक ताकत बनाने की बात करते हो।

शिक्षा -नौकरी और पेपरलीक पर हमला करते हुए बसपा नेता आकाश आनंद ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि नौकरी में भर्ती के नाम पर पर्चे लीक हो जाते हैं। इनकी नीयत रोजगार देने की कभी भी नहीं रही। आज भी 30 लाख पद बैकलॉग के रिक्त पड़े है। सरकारी आकंड़ों के अनुसार आधे से अधिक युवा बेरोजगार घूम रहे है, जबकि आधे शेष बेरोजगारों की शिक्षा ही नौकरी लायक नहीं दी जाती है। और आगे उन्होंने कहा कि रोजगार से ध्यान भटकाने के लिए सरकार 80 करोड़ जनता को मुफ्त का राशन दे रही है। आंकड़े गिनाते हुए कहा कि साल में 12 हजार का मुफ्त राशन देते है तो यदि देश के युवा नौकरी करते तो 30 हजार रुपये मिलते। आगे कहा की बसपा युवाओ के शिक्षा, सुरक्षा, रोजगार की बात करती है तो अन्य दलों को खटकने लगती है।

पीएम मोदी के जबाव में बीएसपी के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद का पलटवार

बसपा नेता आकाश आनंद ने पीएम मोदी के जवाब देते हुए कहा कि जब उन्होंने मुझे कहा कि मैं आंखें खोलूं तो मैंने अपनी आंखें खोलकर देखा पिछले एक साल में हमारे उत्तर प्रदेश में 65 हजार से अधिक बहन-बेटियो पर अत्याचार शोषण के केस दर्ज हुऎ हैं।बहन बेटियां बिल्कुल सुरक्षित महसूस नहीं करतीं हैं। साथ ही उन्होंने किसानों के मुद्दों को उठाया और बताया है पिछले वर्ष चार सौ किसानों ने सरकार की गलत नीतियों की वजह से जान दे दिया। चाहें प्रत्येक व्यक्ति के खाते में 15 लाख देने व कालाधन वापस लाने की बात हो या महिला सुरक्षा की बात सब हवा हवाई साबित हुई। आगे कहते हैं कि भाजपा ने 2014 में सत्ता हासिल किया। उस समय देश पर 58 लाख 60 हजार करोड़ कर्ज था, इस समय देश का कर्ज बढकर 12 लाख करोड़ हो गया है। इस कर्ज को चुकाने में देश को 10 लाख करोड़ बतौर ब्याज चुकाना पड़ रहा है। प्रधानमंत्री नौकरी के नाम पर पकौड़ी तलने की बात कहते है। कहा कि हमे ऐसा गुजरात मॉडल नही चाहिए।

महंगाई से परेशान जनता

बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि रसोई गैस के दाम जब कभी महंगे हुए थे, तब यही भाजपाई सिलेंडर लेकर सड़कों पर उतर आए थे, लेकिन आज सिलेंडर के दामों के साथ अन्य जरूरी चीजों के दाम बढ़े हैं, जनता महंगाई से परेशान है। मुफ्त राशन वितरण पर भी सवालिया निशान खड़ा करते हुए प्रकाश आनंद ने बीजेपी पर 80 करोड़ जनता को भिखारी बनाने का आरोप लगाया इसके साथ ही उन्होंने स्वास्थ्य, शिक्षा और रोजगार के मुद्दे पर बीजेपी को घेरते हुए कहा कि जो सरकार 80 करोड़ लोगों को मुफ्त अनाज बांट रही है उसी के सरकार में 40 प्रतिशत बच्चे कुपोषण के शिकार हैं। साथ ही बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी अफीम चटाने का काम कर रही है।

कांग्रेस वाले 70 साल सोये हुए थे

कांग्रेस पर निशाना साधते हुए बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा कि 60 साल से ज़्यादा देश पर राज करने वाली कांग्रेस सरकार को आज एससी/एसटी रिजर्वेशन याद आता है। उनसे ये पूछना चाहिए कि जब आपकी सरकार थी तब कहाँ था आपका ये प्यार। साथ ही उन्होंने सपा पर हमला बोलते हुए कहा कि 2012 में लालटोपी पहनकर सायकिल से आए थे, और आपको धोखा देकर चले गए।

बहन मायावती के कार्यकाल की उपलब्धियां गिनाते हुए आकाश आनन्द ने कहा कि बहनजी ने स्मारको का निर्माण, काशीराम शहरी आवास योजना, 41 हजार कांस्टेबल भर्ती, गंगा एक्सप्रेसवे, नोएडा व यमुना एक्सप्रेसवे, 28419 आम्बेडकर गांव, गन्ने की कीमत बढ़ाया, 20 जिलों में आम्बेडकर छात्रावास, 88 बीटीसी शिक्षकों की भर्ती समेत दर्जनों काम कराए हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *