उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी के सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो का सच क्या है ?

Share News:

लखीमपुर – उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी से एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। जिसमें देखा जा सकता है कि ट्रैक्टर से कुछ दबंग एक युवक के घर को तोड़ रहे हैं। वहीं परिवार के लोग ट्रैक्टर को रोकने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन दबंगों ने ट्रैक्टर नहीं रोका और मकान को गिरा दिया। इस घटना को लेकर सोशल मीडिया पर लोग योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साध रहे हैं।

वायरल वीडियो में क्या है –

सोशल मीडिया पर सामने आए इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कुछ लोग ट्रैक्टर लेकर एक युवक का घर गिरा रहे हैं। इस बीच एक बुजुर्ग महिला भी चिल्लाते हुए दबंगों से ट्रैक्टर रोक देने की गुजारिश करती है लेकिन ऐसा नहीं किया जाता। वीडियो में सुनाई भी दे रहा है कि कुछ लोग परिवार के अन्य सदस्यों को फोन लगाकर बुला लेने की बात कर रहे हैं। इस बीच ट्रैक्टर मकान को गिराने में लगा हुआ है।
वायरल वीडियो पर भड़के लोग-
कांग्रेस नेता ललन कुमार ने लिखा कि योगी आदित्यनाथ जी आंखें खोलकर देखिए। सरकार पस्त, बदमाश बेखौफ और बेहाल कानून व्यवस्था। राहुल नाम के ट्विटर यूजर ने योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधते हुए कमेंट किया – यहां तो किसानों को कुचल दिया जाता है तो फिर घर क्या चीज है। त्रिपुरारी पांडे नाम के ऊपर कमेंट करते हैं कि दबंगों को देखिए, कानून का कोई डर नहीं है। किसी गरीब का घर ट्रैक्टर से गिराया जा रहा है और पुलिस प्रशासन मौन है। गृह मंत्री कहते हैं कि यूपी से गुंडे भाग गए हैं।
रमेश कुमार नाम के ट्विटर यूजर कमेंट करते हैं कि रामराज से बेहतर कानून व्यवस्था सही नहीं है। आरुषि राठौर ने लिखा- सरकार ने गरीबों के लिए घर तो बनाया नहीं, इस बारिश में इन गरीबों की झोपड़ी अब बुलडोजर नहीं मिला तो ट्रैक्टर से गिरा दिया गया। गरीब बेचारे क्या करेंगे, योगी सरकार कुछ तो दया करो। सोनू नाम के एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि यह उत्तर प्रदेश है भैया, बुलडोजर चलने के बाद सब लोग ट्रैक्टर पर आ गए हैं। योगी आदित्यनाथ सरकार सो रही है।

क्या कहती है पुलिस –

इस मामले को लेकर खीरी पुलिस की ओर से जानकारी दी गई कि थाना भीरा पुलिस द्वारा विवादित जमीन पर ट्रैक्टर से अपने विपक्षी का आवास गिराने वाले और जान से मारने की धमकी देने वाले तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

क्या है मामला – 

लखीमपुर खीरी में दबंगों द्वारा एक गरीब पर कहर ढहाने का मामला सामने आया है। मामला कस्बे का है। यहां कुछ लोगों के द्वारा झोपड़पट्टी का बनाया गया एक व्यक्ति का घर ट्रैक्टर की मदद से गिरा दिया। दो दिन बाद घर गिराए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। वीडियो वायरल होते ही हरकत में आई पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी। पुलिस ने पीड़ित पक्ष की ओर से तहरीर लेते हुए आरोपियों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। पलिया भीरा रोड पर स्थित एक स्कूल के पास फार्मर की जमीन पर उनके बुजुर्गों की सहमति से एक गरीब ने घर बनाया था। बताया जाता है कि फार्मर की सहमति से बनाए गए घर का मालिक उनके वहां मजदूरी करता था। फार्मर के परिजनों की मानें तो उनके बुजुर्गों ने पुराने समय से काम करने वाले कर्मचारी को कुछ जगह सिर छिपाने के लिए दी थी। आरोप है कि उस व्यक्ति का परिवार धीरे-धीरे पास की खाली जमीन पर टीन डालकर कब्ज़ा करने लगा। जब भूमि के मालिक ने अतिरिक्त भूमि पर किए जा रहे कब्जे के लिए मना किया तो वह नहीं माने जिस पर उनके द्वारा अपनी भूमि को खाली कराया गया।

वहीं पीड़ित का आरोप है कि वह लंबे समय से इस भूमि पर अपने परिवार के साथ रह रहे थे। लेकिन दो दिन पूर्व बड़ी संख्या में पास के फार्मर लोगों के साथ मौके पर पहुंचे और ट्रैक्टर की मदद से उनके घर को जबरन गिरा दिया। दिनदहाड़े एक पक्ष द्वारा दूसरे पक्ष का मकान गिराए जाने की जानकारी आखिरकार पुलिस को क्यों नहीं लग सकी? सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद ही पुलिस हरकत में क्यों आई? ऐसे कई सवाल हैं जो भीरा पुलिस पर सवालिया निशान लगा रहे हैं। फिलहाल हरकत में आई भीरा पुलिस ने तीन लोगों पर सम्बन्धित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है।

लेखक – दीपक गुप्ता

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *