केरल के त्रिशूर में दो आदिवासी बच्चों के क्षत-विक्षत शव बरामद, 2 मार्च को शहद लेने गये थे जंगल

Share News:

शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि उन पर किसी ने जानलेवा हमला किया होगा, पुलिस अब हर ऐंगल से मामलें की जांच कर रही है…

Thrissur news : केरल में जंगल से दो आदिवासी बच्चों के शव बरामद हुए हैं। दरअसल ये दोनों आदिवासी बच्चें 8 दिन पहले लापता हो गए थें। इन बच्चों के परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट भी दर्ज करवाई थीं। लेकिन अब इन दोनों बच्चों के शव जंगल से बरामद हुए हैं अब हर ऐंगल से इस मामले की जांच कर रहीं हैं। क्या है पूरा मामला आइए जानते हैं।

यह भी पढ़ें :बिजनौर में बहिन ने दलित लड़के से की शादी तो गुस्साये साले ने कर दी जीजा की हत्या, जुर्म कबूलने तमंचे के साथ आरोपी पहुंचा थाने

दोनों बच्चे शहद लेने निकले थे :

मामला केरल के त्रिशूर का है जहां पर 8 दिन पहले दो आदिवासी बच्चें लापता हो गए थे। जानकारी के मुताबिक 2 मार्च को दोनों बच्चें जंगल की तरफ शहद लेने के लिए निकले थे। बच्चों के घर वापस नहीं लौटने पर परिवार वालों ने थाने में उनके लापता होने कि रिपोर्ट दर्ज करवा दी लेकिन अब दोनों बच्चों के शव जंगल में मिले हैं। पुलिस को आशंका है कि शायद दोनों बच्चों की मौत पेड़ से गिरने से हुई है। जानकारी के मुताबिक शवों की हालत देखकर ऐसा लग रहा है कि उन पर किसी ने जानलेवा हमला किया होगा, पुलिस अब हर ऐंगल से मामलें की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें :यूपी के संतकबीर नगर में सुभासपा की प्रदेश महासचिव नंदनी राजभर की घर में घुसकर धारदार हथियार से हत्या

वापस घर नहीं लौटे :

ये पूरी घटना वेल्लीकुलंगरा इलाके की है। एक न्यूज एजेंसी के मुताबिक, 2 मार्च को आदिवासी कॉलोनी में रहने वाला 16 साल का सजीकुट्टन अपने 9 साल के दोस्त अरुण के साथ शहद लाने के लिए जंगल गया था। इसके बाद दोनों घर लौटकर नहीं आए। फिर दोनों के घर वालों ने इस थाने में गुमशुदगी रिपोर्ट दर्ज करवाई। पुलिस तभी से दोनों लड़कों की तलाश कर रही थी लेकिन 8 दिन बाद पुलिस को तलाशी अभियान के दौरान दोनों के शव घने जंगल में मिले।

यह भी पढ़ें :‘अगला बेरोजगार कहीं मैं तो नहीं’ भारत का हर चौथा युवा क्यों सोच रहा ये बात, अलीगढ़ के ‘ITI चायवाले’ के उदाहरण से समझें

शव क्षत-विक्षत हालत में मिले :

पुलिस ने बताया कि उन्हें आशंका है “कि शायद दोनों बच्चे शहद लेने के लिए पेड़ पर चढ़े होंगे फिर वहां से गिर गए होंगे। लेकिन दोनों के शव क्षत-विक्षत हालत में मिले हैं हो सकता है किसी ने उन पर जानलेवा हमला किया हो। ये भी हो सकता है कि पेड़ से गिरने के बाद जंगली जानवरों ने दोनों के शवों की ऐसी हालत कर दी हो।“

यह भी पढ़ें :गरीब आदिवासी महिलाओं पर शराब बेचने का आरोप लगा जेल भेजने की धमकी देकर पुलिस ने ऐंठे पैसे, छत्तीसगढ़ के पिथौरा का है मामला

पुलिस ने इस मामले में क्या कहा ?

पुलिस ने बताया कि “ इस घटना ने आपराधिक एंगल से भी जोड़कर देखा जा रहा है हो सकता है किसी चोर या लुटेरों ने बच्चों को मार डाला हो क्योंकि शवों की हालत बहुत ही ज्यादा खराब थी। फिलहाल मामले में जांच चल रही है बच्चों के परिजनों को भी इसकी सूचना दे दी गई है। जिसके बाद से दोनों लड़कों के परिवारों में मातम पसर गया परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने कहा कि बच्चों के शव पोस्टमार्टम के बाद उनके परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।“

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *