संभल में नाबालिग रेप पीड़िता सिस्टम से हारी, गैंगरेप के बाद पीड़िता ने की आत्महत्या

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल जिलें (Sambhal District) में एक नाबालिग रेप पीड़िता सिस्टम से हार गई. कुढ़फतेहगढ़ थाना (Kudh Fatehgarh Thana) क्षेत्र की नाबालिग लड़की पुलिस की कार्यवाई से इस कदर परेशान हुई की, उसने आत्महत्या कर अपनी जान दे दी. परिजनों का आरोप है कि पीड़िता पर समझौते के लिए दबाव बनाया जा रहा था. जिसकी वजह से परेशान होकर उसने आत्महत्या कर ली. इस घटना को लेकर पुलिस प्रशासन पर उठते सवालों के बीच एसपी चक्रेश मिश्र (Chakresh Mishra) ने मामले की जांच के आदेश दिए है.

क्या है पूरा मामला?

आपको बताते चलें कि नाबालिग लड़की कुढ़फतेहगढ़ थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली थी और कक्षा 8 की छात्रा थी. इसके अलावा आरोपी रजपुरा थाना क्षेत्र का रहने वाला था. जिसने छात्रा को अगवा कर अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया. घटना के  बाद पीड़िता के परिजनों ने विगत 15 जुलाई को पुलिस चौकी जाकर आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी.

पुलिस कार्यवाई पर उठे सवाल

परिजनों का आरोप है कि इस पूरे मामले में पुलिस ने कोई कार्यवाई नही की और न ही आरोपियों को पकड़ने के लिए कोई कदम उठाया. बावजूद इसके पुलिस पीड़िता और उसकी मां पर समझौता करने का दबाब बनाती रही. पीड़िता की मां ने पुलिस पर आरोपियों के साथ सांठगांठ होने का आरोप भी लगाया है.

यह भी पढ़ेंघर से देर रात शौच के लिए गई दलित लड़की के साथ चार युवकों ने किया गैंगरेप

एसपी ने दिया कार्रवाई का आश्वासन

मृतका की मां का कहना है कि न्याय के लिए वह सीओ से लेकर डीआईजी के दफ्तर तक फरियाद लेकर गई. लेकिन जब कही भी सुनवाई नही हुई तो उनकी बेटी ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी. सुसाइड के बाद मौके पर पहुंची पुलिस का मृतका के परिजनों ने जमकर विरोध किया.

परिजनों द्वारा विरोध के बीच पुलिस ने पीड़िता के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया. इस पूरे मामले पर एसपी की बाइट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि विवेचक की लापरवाही के कारण ओरपियों को गिरफ्तार नही किया गया. जिसके कारण विवेचक और थाना अध्यक्ष को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है. इसके अलावा एसपी ने दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *