उत्तर प्रदेश के बांदा में एक दलित महिला के साथ अश्लील हरकत करने और जातिसूचक गालियां देने के मामले में 5 लोगों पर एफआईआर दर्ज हुई है। मामला बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र का है जहां 31 अक्टूबर की शाम गांव का एक युवक जबरन दलित महिला के घर में घुस गया। दलित महिला के घर में घुस कर युवक जबरन टीवी देखने लगा और महिला ने इसका विरोध किया तो उसके साथ अश्लील हरकत करने लगा। महिला के ज़्यादा विरोध करने पर उसे देख लेने की धमकी देते हुए दलित महिला के घर से चला गया।
हैंडपंप से पानी भरने पर दी जातिसूचक गालियाँ:
दलित महिला के मुताबिक 3 नवंबर को जब घर के पास बने हैंडपंप से महिला पानी भरने गयी तो वही युवक अपने साथियों के साथ हैंडपंप के पास आकर खड़ा हो गया। सभी जातिवादियों ने पहले महिला को जातिसूचक गालियां दी और फिर हैंडपंप से पानी भरने के लिए उसे ज़लील करते हुए कहा, “तुमने हैंडपंप छू लिया, हमें पानी भरना है, हैंडपंप धोओ” लेकिन जब महिला ने हैंडपंप धोने से मना कर दिया तो सभी ने महिला को जातिसूचक गालियां देते हुए उसके साथ मारपीट करने की। दलित महिला के शोर मचाने पर बचाने आए लोगो के साथ भी मारपीट करने लगे।
#bandapolice थाना मटौन्ध क्षेत्र में अनुसूचित जाति की महिला से अभद्रता के मामले में पंजीकृत अभियोग के संबंध में वीडियो बाइट पुलिस अधीक्षक बांदा श्री अभिनंदन।#UPPolice pic.twitter.com/ZAE2hetHZ7
— Banda Police (@bandapolice) December 9, 2022
पुलिस ने नहीं कि कार्यवाही:
दलित महिला ने बाँदा पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि आरोपियों के ख़िलाफ़ महिला द्वारा शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मामले पर कोई कार्यवाही नहीं कि जिसके बाद महिला को कोर्ट का दरवाजा खटखटाना पड़ा। बहरहाल, कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए 5 लोगो के ख़िलाफ़ धारा 354, 147, 323 और SC, ST एक्ट में केस दर्ज किया है। मामले पर बांदा एसपी अभिनंदन का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है हालांकि अभी तक आरोपियों का पता नहीं लगा है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।