बिहार में दलित उत्पीड़न के आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्की, पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार

Share News:

जलालपुर : गुरूवार को बिहार के जलालपुर में कोपा पुलिस ने दलित उत्पीड़न के आरोपियों के घरों पर कुर्की जब्ती के इश्तेहार चिपकाए. कमाल की बात ये है कि पुलिस ने इश्तेहार चिपकाते वक्त बाकायदा ढोल बजाकर पूरे गांव में इसकी सूचना दी। कोपा पुलिस ने दलित उत्पीड़न के अलग अलग मामले में फरार चल रहे मझवलिया एवं अनवल गांव के आरोपियों केघरों पर इश्तेहार चिपकाए। जानकारी के मुताबिक दोनों को पहले कोर्ट मं पेश होना होगा, कोर्ट में हाजिर नहीं होने पर कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जाएगी।

 

यह भी पढ़े : कर्नाटक : दलितों ने धार्मिक जुलूस निकाला तो जातिवादियों ने जला दिए मकान

 

क्या बोले थानाध्यक्ष :

मामले पर कोपा थानाध्यक्ष अजित कुमार ने बताया कि यहाँ दो अलग अलग मामले हैं। मामला 23 नवंबर 2020 का है। जब मझवलिया गांव के वकील मांझी ने अपने गांव के धर्मेंद्र सिंह, भानू प्रताप सिंह एवं गोलू सिंह पर उसके साथ मारपीट, गाली ग्लौज करने और पिस्टल दिखा कर उसे जान से मारने की धमकी देने की प्राथमिकी कोपा थाना कांड के तहत दर्ज कराई थी। वहीं अनवल गांव के वशिष्ट साह ने इसी गांव के दिलीप कुमार यादव उर्फ रइया के खिलाफ कोपा थाना कांड दलित उत्पीड़न की प्राथमिकी दर्ज कराई थी। बहरहाल दोनों ही मामलों के आरोपी फरार चल रहें हैं।

 

यह भी पढ़े : जातिगत भेदभाव से नहीं हुई दर्शन सोलंकी की मौत : जाँच पैनल की रिपोर्ट में खुलासा

 

ढोल बजवाया, घर पर चिपका इश्तेहार :

लगातार फरार चल रहे आरोपियों की तलाश कर रही पुलिस ने गुरूवार को कुर्की जब्ती के इश्तेहार दोनों मामलों के आरोपियों के घरों पर चिपकाए। हिंदुस्तान की रिपोर्ट के आधार पर इश्तेहार चिपकाते वक्त गांव में बाकायदा ढो बजवाए गए। इश्तेहार लगाने वाली पुलिस की टीम में एएसआई जनार्दन सिंह, परवेज आलम, मुन्ना सिंह, आशीष सिंह व अन्य मौजूद थे। पुलिस ने आगे बताया कि 24 घंटे बाद कोर्ट से आदेश लेकर कभी भी कुर्की जब्ती की कार्रवाई की जा सकती है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

One thought on “बिहार में दलित उत्पीड़न के आरोपियों की संपत्ति होगी कुर्की, पुलिस ने चिपकाए इश्तेहार

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *