होली को दो दिन बीच चुकें हैं लेकिन होली पर हुई अलग अलग घटनाए अब सामने आ रही है। सी ही एक घटना यूपी के इटावा की है जहाँ मंदिर में सभी लोगों के साथ होली खेल रहें एख दलित युवक के साथ गाली-गलौज किया गया। इतना ही नहीं दलित युवक के साथ मारपीट भी की गई और उसे धमकाया गया कि वह मंदिर में सभी के साथ होली नहीं खेल सकता इसलिए मंदिर से चला जाए। बहरहाल, सोशल मीडिया पर पीड़ित दलित युवक की एक वीडियो शोयर कि जा रही है जिसमें वह अपने साथ हुई घटना को बता रहा है। साथ ही युवक ने पुलिस को लिखित रूप में शिकायत भी की है।
क्या थी पूरी घटना :
पीड़ित ने शिकायत पत्र ने बताया कि बुधवार को होली वाले दिन जब वह भरथना रोड गामादेवी मन्दिर के पास अपने साथियों के साथ होली खेल रहा था। तभी आलोक पोरवाल व समित पोरवाल राहुल पोरवाल व रोहित पोरवाल चारों लोग आये और प्रार्थी को मालियाँ देने लगे और बोले साले तु धनु यहाँ मन्दिर पर हम लोगों के साथ होली खेलने क्यों घुस आया। प्रार्थी ने जब पूछा कि हमें गालियों क्यों दे रहे हो तो इसी बात पर चारों मुल्जिमान प्रार्थी के साथ मारपीट करने लगे। इतना ही नहीं जब उसका साथी राहुल तिवारी उसे बचाने आया तो उसके साथ भी मारपीट की
पैसे भी छीने :
अपने शिकायतपत्र में पीड़त ने आरोप लगाया है कि आलोक पोरवाल ने उसके पास जो 250 रूपए थे वह छीन लिए। उसे जाति सूचक गालियाँ देते हुये कि धनुके तुझे जिन्दा नहीं छोड़ेगे, जान से मारने की धमकी देकर सभी मुल्जिमान भाग गये। पीड़ित के मुताबिक घटना के दौरान राधव, रिपन पोरवाल, प्रवीन व सुनील कठेरिया आदि ने देखा और प्रार्थी को बचाया आरोपी दबंग है और अपने आपको सदर विधायका का प्रतिनिधि बताता है ।
पुलिस पर उठे सवाल :
अपनी शिकायत में पीड़ित ने कहा कि जब वह शिकायत लेकर पुलिस के पास गया तो पुलिस ने ही उसके शरीर पर आई चोटों का परिक्षण किया और न ही उसकी रिपोर्ट लिखी गई। बता दें कि पीडित का नाम अनुज कठेरिया पुत्र गंगाराम कठेरिया निवासी मोहल्ला सोहिंगा नगर है। वहीं आरोपी अमित पोरवाल पुत्र राधाकृष्णपरिचाल, निवासीगण लोहिया नगर कस्बा व थाना बकेवर जिला इटावा का रहने वाला हैं। तो वही राहुल पोरवाल पुत्र पप्पन रोहित पोरवाल पुत्र पप्पन निवासीगण मोहल्ला पटेल नगर थाना बकेवर जिला इटावा के पटेल नगर मोहल्ले में रहता है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।