राजस्थान : झालावाड़ में दलित युवक को घोड़ी चढ़ने से रोका, पुलिस की मौजूदगी में निकली बारात..

Share News:

राजस्थान में दलित उत्पीड़न के मामले आय दिन सामने आते रहते है. एक बार फिर राजस्थान के झालावाड़ के एक गांव में दलित दूल्हे के घोड़ी चढ़ने पर दंबगों ने हंगामा कर दिया. दलित समाज के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद भारी पुलिस दल की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बारात निकाली जा सकी.

पुलिस फोर्स के साथ निकली बारात

दरअसल पूरा मामला झालावाड़ जिले के मिश्रौली थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव का है. जहां दलित युवक महेश वर्मा की बारात निकासी के दौरान दबंगों ने इस बात पर हंगामा कर दिया कि दलित युवर उनके घर के सामने से को घोड़ी पर बैठ कर नहीं जा सकता. हंगामे की सूचना लेकर दलित समाज पुलिस के पास पहुंचा. उसके बाद भारी पुलिस दल चंद्रपुरा गांव पहुंचा और पुलिस फोर्स की मौजूदगी में दलित दूल्हे की बारात निकाली जा सकी.

यह भी पढ़े: “अछूत” ऑटोबायोग्राफी पढ़ी है आपने, पढ़िए क्यों हैं ये खास..

दबंगों के खौफ से नहीं दर्ज किया मुकदमा

दलित दूल्हे महेश वर्मा ने बताया कि 30 मार्च को चंद्रपुरा गांव में उसकी बारात निकाली जा रही थी, उसी दौरान जब बारात गांव के कुछ दबंग सवर्णों के घर के सामने पहुंची तब दबंग परिवारों ने डीजे को बंद करा दिया और दूल्हे को घोड़ी से नीचे उत्तर कर पैदल जाने के लिए धमकाया. ऐसे में दलित परिवार के सभी लोगों ने निकासी को वापस मोड़ लिया. हालांकि उसी दौरान गांव के ही कुछ दलित लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दे दी. सूचना मिलते ही भवानीमडी डीएसपी किशोर सिंह चौहान मिश्रौली थाना पुलिस जाब्ते के साथ चंद्रपुरा गांव पहुंचे. फिर पुलिस जाब्ते की मौजूदगी में दलित दूल्हे को घोड़ी पर बैठा कर पूरे गांव में निकासी निकलवाई. लेकिन दबंगों के खौफ की वजह से पीड़ित दलित परिवार ने केस दर्ज नहीं कराया गया है.

झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर का बयान

साथ ही मामले में झालावाड़ पुलिस अधीक्षक रिचा तोमर ने बताया कि किसी ने पुलिस को इस घटना की सूचना दी थी. जिसमें बताया गया कि मिश्रौली थाना क्षेत्र के चंद्रपुरा गांव में किसी दलित दूल्हे की निकासी को रोकने का प्रयास किया जा रहा है, जिसके बाद भवानीमंडी सर्किल डीएसपी किशोर सिंह मिश्रौली पुलिस जाब्ते के साथ मौके पर पहुंच गए थे. दलित दूल्हे की निकासी बहुत ही शांतिपूर्ण तरीके से गांव में निकाली गई है. किसी ने भी द्वारा कोई विरोध नहीं किया. दूल्हे पक्ष के लोगों ने किसी व्यक्ति के खिलाफ कोई शिकायत भी नहीं दी है. ऐसे में पुलिस ने फिलहाल कोई केस दर्ज नहीं किया है. बता दें कि निकासी निकालने में ग्रामीणों ने भी खुद सहयोग किया है.

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश : ज़मीनी विवाद में दलित पिता और बेटे की मौत, राजपूतों ने की थी बेरहमी से पिटाई

डराने-धमकाने की कोशिश करेंगे तो दर्ज करेंगे रिपोर्ट- दलित परिवार

पीड़ित दलित परिवार का कहना है कि निकासी तो फिलहाल शांतिपूर्वक निकल गई है. फिलहाल इस प्रकरण मैं उन्होने कोई शिकायत नहीं की लेकिन यदि बाद में दबंगों ने उन्हे डराने-धमकाने की कोशिश की तो वे पुलिस को लिखित शिकायत देंगे.

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *