राजस्थान: अलवर में जातिवादियों ने दलित दुल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटा, बारातियो के साथ भी की मारपीट

Share News:

राजस्थान के अलवर के उपखंड रामगढ़ के पाली गांव में दलित दुल्हे को घोड़ी से उतारकर पीटने का मामला सामने आया है। घटना 10 दिन पहले की बताई जा रही है। जहाँ बेरेवास गांव से पाली आई बारात के साथ लाखन ठाकुर, समुंदर सुंदर और रितिक गुर्जर नाम के तीन  लोगों ने मारपीट की। पीड़ित की शिकायत पर बगड़ मेव पुलिस ने मामला तो दर्ज कर लिया लेकिन घटना के इतने दिन बाद भी आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं। बहरहाल, दलित समुदाय ने मामले को लेकर रामगढ़ के डीएसपी देशराज गुर्जर के पास न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़े : उन्नाव में दो दलित युवतियों की हत्या, आरोपी गिरफ्तार, दो सालों में एक बार हुई अदालत में सुनवाई

क्या था पूरा मामला:

मामला रामगढ़ उपखंड के पाली गांव का है। जहाँ 4 दिसंबर को दलित समाज के किशन लाल जाटव की बेटी की शादी थी। बेरेवास से पाली गांव आ रही बारात की निकासी के लिए जब दलित दुल्हे को घोड़ी पर बैठाया गया तो गांव के कुछ लोगों को ये नागवार गुज़रा। दलित दुल्हे को घोड़ी पर बैठा देख कुछ जातिवादी लोग नाराज़ हो गए और दलित दुल्हे को घोड़ी से उतार कर पीटने लगे। जानाकारी के मुताबिक आरोपी लाखन ठाकुर, समुंदर सुंदर और रितिक गुर्जर ने बारातियों के साथ भी मारपीट की थी।

यह भी पढ़े: कॉलेजियम सिस्टम : जजों की नियुक्ति पर क्यों गहराया हुआ है विवाद ? जानिए क्या है कॉलेजियम सिस्टम

 

symbolic image (credit: google)

फेसबुक पर दे रहें हैं धमकी:

स्थानीय मीडिया के मुताबिक दलित दुल्हे और बारात के साथ मारपीट करने के कुछ दिन बाद आरोपियों ने उसी परिवार के कुआँ पूजन के समारोह में भी डीजे चलाने को लेकर विवाद खड़ा किया था। इतना ही नही आरोपियों ने फेसबुक पर हथियारों के साथ पीड़ित दलित किशन लाल जाटव के परिवार को जान से मारने की धमकी भी दी है।

यह भी पढ़े : “चुनाव लड़ने का अधिकार, मौलिक अधिकार नहीं” : सुप्रीम कोर्ट

10 दिन में पुलिस ने नहीं की कोई कार्यवाही:

पीड़ित किशन लाल जाटव की शिकायत पर  बगड़ मेव पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ़ धारा 323, 341, 504, 506, 507 और Sc, St एक्ट की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया था। हालांकि पुलिस ने घटना के 10 दिन बीच जाने के बाद भी मामले में कोई कार्यवाही नहीं की। तीनों आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है और पीडित परिवार को जान से मारने की धमकी दे रहें है।

यह भी पढ़े: उत्तर प्रदेश के बंडा में पलायन करने को मजबूर दलित परिवार,कानून के रखवालों से नहीं बची न्याय की उम्मीद

जिसके बाद दलित समुदाय में आक्रोश है। दलित समाज ने रामगढ़ के डीएसपी देशराज गुर्रजर के पास न्याय की गुहार लगाई है वहीं डीएसपी ने मामले मे जल्द कार्यवाही और आरोपियों की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया है।

 

 

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *