प्रधानमंत्री के 71वें जन्मदिन पर युवा मना रहे है ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’

Share News:

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वां जन्मदिन के मौके पर बीजेपी 20 दिनों का सेवा और समर्पण अभियान चलाने की तैयारी कर रही है तो वही दूसरी तरफ यूथ कांग्रेस इसे बेरोजगारी दिवस के तौर पर मना रही है। पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर ‘राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ ट्विटर पर ट्रेंड हो रहा है। जिसमें प्रधानमंत्री से ‘दो करोड़ नौकरियां कहां हैं’ सवाल किया जा रहा है। सवाल पूछने वालों की सूची में युवाओं के साथ-साथ कई राजनीतिक दिग्गज और रिटायर्ड IAS अधिकारियों के नाम भी हैं। यूथ कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने पीएम पर कटाक्ष करते हुए लिखा है कि देश अपने पीएम को राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस की शुभकामनाएं दे रहा है।

अगस्त महीने में 15 लाख से ज्यादा बेरोजगार

एक अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक अगस्त महीने में 15 लाख से ज्यादा लोगों की नौकरियां गई है। ग्रेजुएट बड़ी संख्या में बेरोजगार हैं। रिटायर्ड IAS अधिकारी सूर्य प्रताप सिंह ने पीएम मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं देते हुए पूछा है कि 2 करोड़ नौकरियां कहां हैं।

अलावा पूर्व क्रिकेटर और बीजेपी नेता रहे किर्ती आजाद (@KirtiAzaad) ने हैशटैग राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस का इस्तेमाल करते हुए लिखा, नहीं चाहिए अच्छे दिन, बुरे दिन ही लौटा दो प्लीज। इसके अलावा प्रधानमंत्री की तस्वीरों का इस्तेमाल कर फनी मीम्स भी बनाई जा रही है।

ट्रेंड के बीच मुकाबला

ट्विटर पर ट्रेंड के बीच एक तरह की रेस चल रही है, कभी राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस ट्रेंड कर रहा है तो कभी हैप्पी बर्थडे मोदी जी ट्रेंड में आगे निकल जा रहा है। इसके अलावा जुमला दिवस और श्री नरेंद्र मोदी का ट्रेंड भी लगातार रेस में बना हुआ है।

कांग्रेस ने किया था ‘राष्ट्रीय बेरोजगारी दिवस’ मनाने का ऐलान

पीएम मोदी के जन्मदिन को यूथ कांग्रेस द्वारा ​’राष्ट्रीय बेरोजगार दिवस’ मनाने का ऐलान किया गया था। इसकी तैयारियों में यूथ कांग्रेस पहले से जुटी हुई थी। इसके लिए नुक्कड़ नाटक किए जाएंगे, देश के कई शहरों में पद यात्रा निकालने का भी ऐलान किया गया है। इधर, NDA ने कांग्रेस की इस तैयारी पर कहा है कि वह अपनी बेरोजगारी दूर करने के लिए बेरोजगार दिवस मना रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *