Pratapgarh news : दुर्गा पूजा पंडाल में दलित को बेरहमी से पीटा, अधमरी हालत में छोड़ कर फरार हुए आरोपी..

Share News:

यूपी के प्रतापगढ़ में दुर्गा पूजा देखने गए एक 50 साल के दलित व्यक्ति जगरूप हरिजन को तथाकथित उच्च जाती वालों ने पीट पीट कर मार डाला। घटना 30 सितंबर को प्रतापगढ़ के पट्टी थाना क्षेत्र में घटी थी। जहाँ पुरएगुलाल में लगे दुर्गापूजा पंडाल में जगरूप हरिजन पूजा देखने गए थे। लेकिन वहां मौजूद संदीप मिश्रा और कुलदीप मिश्रा ने जगरूप को लात घूंसों और डंडो से बेरहमी से पीटा। पीट पीट कर उसे अधमरी हालात में पहुंचाया और फिर उसी हालत में उसे घर पर छोड़ कर चले गए। 2 सितंबर को इलाज के दौरान जगरूप हरिजन की मौत हो गई। फिलहाल, आरोपी संदीप मिश्रा और कुलदीप मिश्रा मौके से फरार है।

मूर्ति छूने पर की थी पिटाई ?

सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर जो वर्ज़न चल रहा है उसके मुताबिक, जगरूप हरिजन पुराइगुलाल थाना दिलीपपुर में पंकज दुबे के घर पर लगे दुर्गापूजा पंडाल में पूजा देखने गए थे। वहां उन्होंने देवी की मूर्ति के पैर छू लिए जिस पर उच्च जाति वालो को गुस्सा आ गया। जिसके बाद संदीप मिश्रा और कुलदीप मिश्रा ने जगरूप हरिजन को तब तक पीटा जब तक वह अधमरी हालत में नहीं पहुंच गया।

मामले पर परिवार वालों का भी यही कहना है। जगरूप हरिजन के दामाद मीडिया से बात चीत में बताया कि उनके ससुर जगरूप हरिजन 30 सितंबर को दुर्गा पूजा देखने गए थे। जहाँ मूर्ति छू लेने पर जातिवादियों ने उन्हें बुरी तरह पीटा।

जगरूप ने संदीप और कुलदीप से मांगी थी लिफ्ट:

जगरूप हरिजन की पत्नी राधा देवी ने क्षेत्र के प्रभारी निरीक्षक को लिखित में शिकायत दर्ज करवाई है और न्याय की मांग की है। शिकायत पत्र में लिखा है कि 30 सितंबर को उनके पति अपनी बहन को विदा करने गए थे। जहां उन्होंने संदीप और कुलदीप से उडयाडीह बाजार तक अपनी मोटर साइकिल से छोड़ने के लिए कहा था। संदीप और कुलदीप ने पहले तो लिफ्ट देने से मना कर दिया।  जब पंकज दुबे के घर लगे दुर्गा पूजा पंडाल में दिखा तो वहाँ उसके साथ मार पीट शुरू कर दी।

मामले पर पूर्वी प्रतापगढ़ के अपर पुलिस अधीक्षक विद्यासागर मिश्र ने मामले पर कहा कि जगरूप ने दोनों मिश्रा ब्रदर्स से लिफ्ट मांगी थी। संदीप और कुलदीप ने लिफ्ट देने से मना कर दिया। बाद में दुर्गा पूजा पंडाल में दोनों ने  जगरूप के साथ मार पीट की। पुलिस अधीक्षक ने आगे कहा कि सोशल मीडिया पर मामले से संबंधित भ्रामक  जानकारी फैलाई जा रही है कि दलित शख्स के साथ मारपीट देवी की मूर्ति छूने पर की गई थी। फिलहाल दोनों के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है। दोनों पर SC/ST एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *