नूपुर शर्मा केस पर बोली मायावती-कहा सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड सही

Share News:

लखनऊ ब्यूरो: सुप्रीम कोर्ट (Supreme Court) ने नूपुर शर्मा केस (Nupur Sharma Case) पर सुनवाई करते हुए कहा कि देश में जो इस वक्त हिंसा का माहौल बना हुआ है. उसके लिए नूपुर शर्मा को देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए. सुप्रीम कोर्ट (SC) के इस आदेश का मायावती (Mayawati) ने समर्थन किया है और ट्विटर (Twitter) के माध्यम से अपनी प्रतिक्रिया दी है.

सुप्रीम कोर्ट का स्टैंड सही

बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के खिलाफ जो आदेश दिया है. यह सबक उन सभी के लिए जरूरी है जो देश को सांप्रदायिकता की आग में झोंक कर अपनी राजनीति को चमका रहे है.

यह भी पढ़ें–बसपा पार्टी ने की सदस्यता अभियान की शुरुवात, 2024 में दोबारा दोहराएगें इतिहास-मायावती

पुलिस का रवैया ठीक नही

नूपुर शर्मा के खिलाफ एफआईआर होने के बावजूद पुलिस द्वारा की गई कार्यवाई पर कोर्ट ने संज्ञान लिया है. हमें कोर्ट के निर्णय पर पूर्ण विश्वास है. मायावती ने सीधे तौर पर नूपुर शर्मा को इस पूरे मामले के लिए जिम्मेदार ठहराया है.

दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई

मायावती ने 28 जून से लेकर अब तक कन्हैया लाल की हत्या को लेकर दो बार बयान दिया है. पहले बयान में उन्होंने कहा था कि उदयपुर में हुई घटना में शामिल आरोपियों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाय. मायावती ने कहा था कि दोषियों के खिलाफ ऐसी कार्रवाई हो कि कानून को हाथ में लेने से पहले एक बारे सोचे.

लेखक – रजनीश सक्सेना

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *