बसपा पार्टी ने की सदस्यता अभियान की शुरुवात, 2024 में दोबारा दोहराएगें इतिहास-मायावती

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती (BSP Supremo Mayawati) ने लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Election) के लिए अभी से तैयारियां शुरु कर दी है. इसी सिलसिले में मायावती ने लखनऊ स्थित पार्टी कार्यालय में गुरुवार को प्रेस कांफ्रेंस की, उन्होंने अपने पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं से अपील की, कि वह अगले 90 दिनों में करीब एक करोड़ बसपा पार्टी में नए सदस्यों को जोड़ें. उन्होंने हाल ही में हुए आजमगढ़ (Azamgarh) और रामपुर (Rampur) लोकसभा उपचुनाव में पार्टी का प्रदर्शन को लेकर भी चर्चा की, इसके अलावा उन्होंने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को जमीनी स्तर पर काम करने के लिए कहा, इस बैठक में प्रदेश के 18 मंडलों के पदाधिकारी शामिल हुए.

मुस्लिम वोट फैक्टर पर जोर

यूपी की राजनीति में चुनाव के समय हर बार जातीय समीकरण देखने को मिलते है, हाल ही में आजमगढ़ और रामपुर में हुए लोकसभा उपचुनाव में जिस तरीके से जातीय समीकरण देखने को मिला, उसके साफ अंदाजा लगाया जा सकता है कि बसपा पार्टी की भारतीय जनता पार्टी के साथ 2024 के लोकसभा चुनाव में काटें की टक्कर देखने को मिल सकती है. इसी को ध्यान में रखते हुए मायावती ने पार्टी के मुस्लिम पदाधिकारियों को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है.

लोकसभा चुनाव 2014 में एक भी सीट नही

आपको बताते चलें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बसपा को राष्ट्रीय स्तर पर 4.19 प्रतिशत वोट प्राप्त होने के बावजूद भी एक सीट नहीं मिली थी. इस चुनाव में 80 सीटों में से बीजेपी ने 71 सीटें और सहयोगी पार्टी अपना दल ने 2 सीटों पर जीत दर्ज की थी, वही समाजवादी पार्टी ने 5 और कांग्रेस पार्टी ने 2 सीटों के साथ अपना खाता खोला था.

2019 लोकसभा चुनाव में 10 सीटों पर जीत

इसी तरह लोकसभा चुनाव 2019 में बीजेपी को 62 सीटों पर कमल खिलाने में कामयाबी हासिल हुई थी. बीजेपी की सहयोगी पार्टी अपना दल को 2 सीटें मिली थी. इसके अलावा बसपा ने 10 सीटें पर जीत दर्ज की, तो वही समाजवादी पार्टी 5 सीटों पर सिमट कर रह गई. इस तरह वर्तमान में बीजेपी के पास उपचुनाव जीतने के बाद कुल 64 सीटें है.

लेखक – रजनीश कुमार सक्सेना

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *