Ground Report : हॉट सीट बनी नगीना में सबसे ज्यादा चर्चा में चंद्रशेखर आजाद, मगर जीतने के लिए बसपा के वोटर जरूरी

Share News:

बहुजन समाज पार्टी के लिए लोगों का समर्थन काफी मजबूत दिखा। लोगों ने कहा कि बीजेपी पार्टी आज अत्याचार कर रही है तभी तो आज मुस्लिम और दलित एक हैं। ये सारा हिंदू राज घोषित करना चाहते हैं। जुल्म हो रहा है मुसलमानों पर अत्याचार कर रहे हैं मस्जिद नहीं रहेंगी, मदरसे नहीं रहेंगे, कब्रिस्तान नहीं रहेगा कुछ नहीं रहेगा सबकुछ खत्म कर दिया जायेगा। क्यों खत्म कर दिया जायेगा? ये जातिवाद पैदा करते हैं परेशान करते हैं लोगों को, मुस्लिम 40% हैं, दलित 40% हैं और यादव 2% हैं क्या है यादव के पास? दलित मुस्लिम का जोड़ बनेगा बहनजी की सरकार बनेगी।

GROUND REPORT ELECTION 2024 : चुनावों की तारीखों का ऐलान होने के बाद से लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर शोर से शुरु हो गयी हैं। हर पार्टी चुनाव प्रचार तेजी से कर रही हैं। नारेबाजी जोर शोर से हे रही हैं। सभी पार्टियां खुद को दूसरी पार्टी से बेहतर दिखाने की जुगत में लगी हुई हैं। इस बार दलित टाइम्स की टीम उत्तरप्रदेश राज्य के नगीना क्षेत्र में पहुंची वहां की स्थानीय जनता से आने वाले लोकसभा चुनाव के बारे में जाना कि नगीना में उन्हें इस बार किस पार्टी का पलड़ा भारी लग रहा है। हमारी टीम ने जनता का मिजाज जानने की भी कोशिश की कि वह किसके साथ है। हालांकि ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान हमारी टीम ने जाना कि नगीना में जनता का पार्टी को लेकर मिजाज घुला मिला सा है। हमारी टीम ने हर तरह के कामगारों भले वो चाय वाला हो नाई वाला हो या मूर्तिकार सभी से लोकसभा चुनाव के बारे में जानने की कोशिश की।

यह भी पढ़ें :5 सालों में 13 हजार से भी ज्यादा दलित-आदिवासी-पिछड़े छात्रों ने छोड़ी IIT-IIM की पढ़ाई, जातीय भेदभाव के अलावा और भी कारण जिम्मेदार

बीजेपी और आजाद समाज पार्टी की टक्कर :

हमारी टीम ने उत्तरप्रदेश राज्य के नगीना क्षेत्र में ग्राउंड रिपोर्ट के दौरान जाना कि स्थानीय लोगों ने आजाद समाज पार्टी का भरपूर समर्थन किया। लोगों का ऐसा भी कहना है कि इस बार लोकसभा चुनाव में बीजेपी और आजाद समाज पार्टी के बीच असली टक्कर होने वाली है। स्थानीय लोगों ने जहां एक तरफ बीजेपी का समर्थन किया वहीं दूसरी तरफ लोगों का झुकाव आजाद समाज पार्टी की ओर रहा। बहुजन समाज पार्टी (BSP) के लिए लोगों ने कहा कि पिछली बार BSP पार्टी गठबंधन की वजह से जीत गईं थी लेकिन इस बार लोकसभा चुनाव में BSP पार्टी के लिए जीत दर्ज करवाना मुश्किल है।

यह भी पढ़ें :Ground Report : मेरठ सीट पर बसपा की दिख रही मजबूत दावेदारी, मोदी के लिए कड़ी चुनौती बनेंगी मायावती !

नगीना में जाट और जाटव एक साथ :

स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि इस बार बीजेपी पार्टी इसलिए भी जीत सकती है क्योंकि इस बार नगीना में जाट और जाटव एक साथ है जबकि पिछली बार जाट और जाटव अलग हो गए थे। मुस्लिम समुदाय के कुछ लोगों ने बीजेपी पार्टी का समर्थन किया। अंसारी समाज के एक व्यक्ति ने अपने बयान में बताया कि वह शुरुआत से ही बीजेपी पार्टी को वोट देते आ रहे हैं। आजाद समाज पार्टी को कुछ लोगों ने फेकबुक पार्टी कहा और कुछ लोगों ने यह तक कह डाला कि इस बार लोकसभा चुनाव में जो NOTA का जो ऑप्शन है वह आजाद समाज पार्टी (ASP) से आगे निकल जायेगा इतनी बुरी स्थिति होगी।

यह भी पढ़ें :Ground Report : मेरठ सीट पर बसपा की दिख रही मजबूत दावेदारी, मोदी के लिए कड़ी चुनौती बनेंगी मायावती !

BSP पार्टी की लम्बी जीत होना तय :

कुछ स्थानीय लोगों ने बहुजन समाज पार्टी के लिए कहा कि लोग भले कुछ भी बोले लेकिन BSP पार्टी की यहां बहुत लम्बी जीत होना तय है। बहुजन समाज पार्टी के लिए लोगों का समर्थन काफी मजबूत दिखा। लोगों ने कहा कि बीजेपी पार्टी आज अत्याचार कर रही है तभी तो आज मुस्लिम और दलित एक हैं। ये सारा हिंदू राज घोषित करना चाहते हैं।

यह भी पढ़ें :पुडुचेरी में 5वीं में पढ़ने वाली दलित छात्रा की घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

सरकार बनेगी बहन कुमारी मायावती की :

जुल्म हो रहा है मुसलमानों पर अत्याचार कर रहे हैं मस्जिद नहीं रहेंगी, मदरसे नहीं रहेंगे, कब्रिस्तान नहीं रहेगा कुछ नहीं रहेगा सबकुछ खत्म कर दिया जायेगा। क्यों खत्म कर दिया जायेगा? ये जातिवाद पैदा करते हैं परेशान करते हैं लोगों को, मुस्लिम 40% हैं, दलित 40% हैं और यादव 2% हैं क्या है यादव के पास? दलित मुस्लिम का जोड़ बनेगा बहनजी की सरकार बनेगी। लोगों ने सपा और भाजपा के लिए कहा कि कैसै पार्टी बनायेंगे ये ? मुस्लिमों को सताकर, दलितों को सताकर, मस्जिदों को खत्म करके, ईदगाह खत्म करके, मदरसे खत्म करके यादव 2% हैं वोट कहां से मिलेगा इन्हें ? कैसे सरकार बनेगी, सरकार बनेगी बहन कुमारी मायावती की।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *