शाहपुरा के बछखेड़ा गांव में जातिवादियों ने की दलित बुजुर्ग व्यक्ति की बेरहमी से पीटकर हत्या

Share News:

बुजुर्ग की मौत से दलित समाज में आक्रोश  मांडल सांगानेर मेगा हाईवे पर लगाया जाम,गांव वालो ने मृतक बुजुर्ग के परिवार वालों के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये मुआवजे की मांग।

RAJASTHAN NEWS : राजस्थान से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने इंसानियत को शर्मसार कर दिया। दरअसल राजस्थान के शाहपुरा में एक दलित बुजुर्ग की पीट पीटकर हत्या कर दी गई। इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने रास्ता जाम कर दिया और मुआवजे की मांग की। क्या है पूरा मामला जानते हैं।

यह भी पढे़ें: MP में फिर शर्मसार हुई इंसानियत, दलित महिला को निर्वस्त्र कर गांव में घुमाया-ग्रामीण बनाते रहे वीडियो

बुजुर्ग व्यक्ति को बेरहमी से पीटा :

दरअसल पूरी घटना राजस्थान के शाहपुरा के बछखेड़ा गांव की है। जानकारी के मुताबिक बुजुर्ग व्यक्ति का नाम नारायण लाल बैरवा है और उसकी उम्र 52 साल है। नारायण लाल बैरवा के घर और ससुराल में निर्माण कार्य चल रहा था और इसलिए वह मंगलवार 26 मार्च की रात ट्रेक्टर लेकर गांव के पास में स्थित नाले से बजरी लेने गया था। इस दौरान कुछ लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और वह घायल हो गया।

यह भी पढे़ें: 5 सालों में 13 हजार से भी ज्यादा दलित-आदिवासी-पिछड़े छात्रों ने छोड़ी IIT-IIM की पढ़ाई, जातीय भेदभाव के अलावा और भी कारण जिम्मेदार

घटना से दलित समाज में आक्रोश :

परिवार के लोगों को जब घटना के बारे में पता लगा तब उन्होंने नारायण लाल बैरवा को तुरंत शाहपुरा अस्पताल में भर्ती करा दिया। लेकिन हालत में सुधार नहीं होने पर उन्हें उदयपुर रेफर कर दिया गया लेकिन रास्ते में ही उन्होंने दम तोड़ दिया। बुजुर्ग की मौत से दलित समाज आक्रोशित हो गया और उन्होंने सुबह मांडल सांगानेर मेगा हाईवे पर जाम लगा दिया। जाम की सूचना मिलते ही धानाधिकारी महावीरप्रसाद अपनी टीम के साथ मौके पर पहुंचे। तुरंत मेगा हाईवे से पुलिस की टीम ने रुट डाइवर्ट करके वाहनों को बाहर निकाला।

यह भी पढे़ें: DU के गार्गी कॉलेज में छात्रों के मनोवैज्ञानिक और चिकित्सा पहलुओं पर चर्चा के लिए सम्मेलन आयोजित

सरकारी नौकरी और मुआवजे की मांग :

सांगानेर मेगा हाईवे पर जाम के समय गांव वालो ने मृतक बुजुर्ग के परिवार वालों के लिए सरकारी नौकरी और 50 लाख रुपये  मुआवजे की मांग की है। गांव वालों ने बताया कि मृतक की 4 संताने हैं। वहीं दूसरी ओर धानाधिकारी महावीरप्रसाद ने बताया कि उन्हें इस मामले में कोई रिपोर्ट नहीं दी गई है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *