Ground Report : मेरठ सीट पर बसपा की दिख रही मजबूत दावेदारी, मोदी के लिए कड़ी चुनौती बनेंगी मायावती !

Share News:

मेरठ के स्थानीय लोगों का कहना है कि दूसरी पार्टियां हमारा संविधान जिसे बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा, उसे बदलना चाहती हैं इसलिए वो बसपा को छोड़कर किसी दूसरी पार्टी को अपना बहुमूल्य वोट नहीं देंगे…

Election 2024 Ground Report : चुनाव की तारीखों का ऐलान होने के बाद से लोकसभा चुनाव की तैयारियां जोर—शोर से शुरू हो गयी हैं। हर पार्टी चुनाव प्रचार तेजी से कर रही है। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में 19 अप्रैल को चुनाव होना है। यहां की प्रमुख सीट मानी जाती है मेरठ जहां दलित टाइम्स की टीम पहुंची और ग्राउंड जीरों पर जनता का मिजाज जाना कि वह किसके साथ है। हमारी टीम ने यहां पहुंचकर यह समझने की कोशिश की कि समाज का सबसे निचला गरीब तबका जिसके लिए सरकारें सबसे ज़्यादा काम करने का दावा करती हैं, असल में उनकी स्थितियां क्या हैं? वहां के हालातों के बारे में जानने के लिए हमने कई लोगों से बातचीत की, जिससे यह  पता लगा कि मौजूदा मोदी सरकार से यहां की जनता खुश नहीं है और उसका पलड़ा बहुजन समाज पार्टी की तरफ झुका हुआ है।

यह भी पढे़ :पुडुचेरी में 5वीं में पढ़ने वाली दलित छात्रा की घर से मात्र 200 मीटर की दूरी पर दुष्कर्म के बाद बेरहमी से हत्या, सड़कों पर उतरे लोग

ईवीएम का विरोध :

उत्तरप्रदेश के मेरठ में इस बार लोकसभा चुनाव को लेकर एक तगड़ा माहौल बना हुआ है। इस बार BSP सुप्रीमों बहनजी (मायावती) का समर्थन चारों ओर फैला हुआ है। स्थानीय लोगों का यह भी कहना है कि इस बार मेरठ में बैलेट पेपर से वोट डलेंगे और ईवीएम से वोट नहीं डलेंगे। इस बार स्थानीय लोगों ने ईवीएम का पूरी तरह से विरोध किया है।

यह भी पढे़ :वैशाली में थाना परिसर में लगे नल से पानी भरने पर दलित युवक के साथ मारपीट, बिहार पुलिस पर गंभीर आरोप

बसपा का समर्थन :

अपने बयान में स्थानीय लोगों ने BSP सुप्रीमो बहन मायावती का भरपूर समर्थन किया। लोगों ने बहनजी के समर्थन में बताया कि वह सभी को समान मानती हैं किसी के साथ भेदभाव नहीं करती हैं जबकि दूसरी पार्टियां विरोध करती हैं। स्थानीय लोगों का ऐसा भी कहना है कि दूसरी पार्टियां हमारा संविधान जिसे बाबा साहेब अंबेडकर ने लिखा उसे बदलना चाहती हैं इसलिए स्थानीय लोग दूसरी पार्टियों को समर्थन नहीं देना चाहते हैं।

यह भी पढे़ :ओडिशा में दादी के प्रेमी ने उसकी सहमति से किया नाबालिग पोती का रेप, POCSO कोर्ट ने दोनों को सुनायी 30 साल की कठोर सजा

भाजपा छल कपट की सरकार :

स्थानीय लोगों ने ये भी बताया कि यहां पर त्यागी, ब्राह्मण और जाटव हैं। जाटव बसपा के समर्थक हैं जबकि त्यागी और ब्राह्मण भाजपा के समर्थक हैं। रिपोर्टिंग के दौरान जब स्थानीय लोगों से जब यह कहा गया कि इस बार BSP ने त्यागी को चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है तो क्या ऐसे में त्यागी लोग BSP को वोट देंगे? इस सवाल पर भी लोगों ने यही कहा कि नहीं त्यागी लोग फिर भी भाजपा को ही वोट देंगे।
जहां लोगों ने एक तरफ बसपा पार्टी का समर्थन किया वहीं दूसरी ओर लोगों ने भाजपा का विरोध किया। लोगों ने इस मामले में कहा कि वोट तो “हाथी” को दिया जाता है और जीत “कमल” जाता है। लोगों ने कहा कि “भाजपा छल कपट की सरकार है”।

यह भी पढ़ें :अलवर में परीक्षा देकर लौट रही दलित छात्राओं के साथ अश्लील टिप्पणी और छेड़छाड़, घटना सीसीटीवी में कैद

आरक्षण पर लोगों ने क्या कहा ?

हमारे समाज में  पढ़ने वाले बहुत हैं। बाबा साहेब अंबेडकर द्वारा हमें आरक्षण की सहायता मिली है। लेकिन आरक्षण का सहारा हमसे किस तरह से खत्म कर दिया गया है ये हमें भी समझ नहीं आ रहा है।

यह भी पढ़ें :दलित फिल्म अभिनेता धनुष जो अपनी दमदार एक्टिंग से उठा रहे पीड़ितों-दमितों-दलितों-वंचितों की आवाज

विद्यार्थियों का छलका दर्द :

हमारी टीम ने ग्राउंड रिपोर्टिंग के दौरान दलित समाज केविद्यार्थियों का मिजाज भी जाना। विद्यार्थियों ने बताया कि हायर एजुकेशन के बाद भी वह अब तक बेराज़गार है। हर बार पेपर की तैयारी करते हैं और परीक्षा के दिन ही पेपर लीक हो जाता है जिस वजह से उन्हें मुश्किल होती है।एमसी पास एक विद्यार्थी ने अपने बयान में बताया कि हम एमसी, बीएड सब कर लेते हैं सारी डिग्रियां मिल जाती हैं । जहां फिर नौकरी की बात आती है फिर हमें निराशा हाथ लगती है। इतनी हायर डिग्रियों में हमें प्रोफ़सर की जॉब मिलनी चाहिए लेकिन हमें मजबूरन प्राइवेट जॉब का सहारा लेना पड़ता है या फिर ट्यूशन देकर काम चलाना पड़ता है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *