बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा द्वारा पैगंबर मोहम्मद पर की गई आपत्तिजनक टिपण्णी बीजेपी को महंगी पड़ गई है, दरअसल हुआ क्या था शुरू से देखते हैं , बीजेपी की प्रवक्ता नूपुर शर्मा टाइम्स नाउ की एक डिबेट में बैठी हुई थी, जिसे टाइम्स नाउ की सम्पादक नाविका कुमार संचालित कर रहीं थी, मुद्दा था वही जो आज कल भारत में सबसे ज्यादा बिक रहा है हिन्दू – मुस्लिम पर आधारित “ज्ञानवापी मस्जिद” पर जिसे लेकर SDPI प्रवक्ता तस्लीम रहमानी और बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा की “मुर्गा लड़ाई” (Debate ) में नूपुर शर्मा ने पैगंबर मोहम्मद पर आपत्तिजनक टिपण्णी की जिससे लेकर सोशल मीडिया पर भारतीय मूल के मुसलमानो ने अपना विरोध जताते हुए सत्ताधारी पार्टी से मांग की, कि वह अपने दोनों प्रवक्ता नूपुर शर्मा और दिल्ली प्रवक्ता नविन जिंदल के खिलाफ कार्रवाई करें।
पूरे मुद्दे ने तूल कैसे पकड़ा।
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर कि गई आपत्तिजनक टिपण्णी के बाद पत्रकार और ALT न्यूज़ के सह – संपादक मोहम्मद ज़ुबैर ने अपने ट्विटर आकउंट से नूपुर शर्मा कि वीडियो शेयर कि जिसके बाद से मुद्दे ने तूल पकड़ना शुरू किया, पहले भारतीय मुसलमानो ने आपत्ति जताई और बाद पाकिस्तान, ईरान, कुवैत, क़तर और अब सऊदी अरब ने भारत सरकार से नूपुर शर्मा के खिलाफ कार्रवाई करने कि मांग कि है जिसके बाद बीजेपी ने नूपुर शर्मा को पार्टी से निलंबित और नविन जिंदल को निष्काषित कर दिया है।
भारत को क्यों झुकना पड़ा बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के कारण ?
बीजेपी प्रवक्ता नूपुर शर्मा के पैगंबर मोहम्मद पर विवादित बयान के बाद क़तर ने को नाराजगी जताई है, उस पर दोहा में स्थित भारतीय दूतावास ने कहा है कि, भारतीय दूतावास के प्रवक्ता ने इस मामले में मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों के जबाब में कहा “दोनों देशो के राजदूतों के बीच मुलाकात हुई जिसमे धार्मिक शख़्सियत पर भारत के व्यक्तियों के जरिए आपत्तिजनक ट्वीट के संबंध में चिंता व्यक्त की गई।
भारतीय राजदूत ने बताया कि ये ट्ववीट किसी भी तरह से भारत सरकार के विचारों को नहीं दर्शाता, ये शरारती तत्वों के विचार हैं।
“हमारी सांस्कृतिक विरासत और अनेकता में एकता की मजबूत परंपराओं के अनुरूप भारत सरकार सभी धर्मों को अपना सर्वोच्च सम्मान देती है. अपमानजनक टिप्पणी करने वालों के ख़िलाफ़ पहले ही कड़ी कार्रवाई की जा चुकी है.”
“इस संबंध में एक बयान भी जारी किया गया है जिसमें किसी भी धार्मिक शख़्सियत के अपमान की निंदा करते हुए सभी धर्मों के सम्मान पर ज़ोर दिया गया है. भारत-क़तर रिश्ते के ख़िलाफ़ जो निहित स्वार्थ हैं वो इन अपमानजनक टिप्पणियों का उपयोग लोगों को उकसाने में करते हैं. हमें ऐसे शरारती तत्वों के ख़िलाफ़ मिलकर काम करना चाहिए जिनका लक्ष्य हमारे द्विपक्षीय संबंध की ताक़तों को कम करना है.”
अरब देशो में क्यों चला “#boycott Indian Product ” का हैशटैग
पैगंबर मोहम्मद पर भारतीय जनता पार्टी की नेता नूपुर शर्मा के विवादास्पद बयान पर रविवार को क़तर के विदेश मंत्रालय ने दोहा में तैनात भारत के राजदूत दीपक मित्तल को तलब किया और उन्हें क़तर की प्रतिक्रिया का ऑफ़िशियल नोट सौंपा.
क़तर के विदेश मंत्रालय की ओर से जारी किए गए बयान में भारत की सत्तारूढ़ पार्टी के नेता के विवादास्पद बयान पर कड़ी नाराज़गी जताई गई है.
नूपुर शर्मा को भारतीय जनता पार्टी ने पार्टी की प्राथमिक सदस्यता से निलंबित कर दिया है. परन्तु इसके बाद भी अरब देशो के लोगो का गुस्सा शांत नहीं हुआ और भारतीय मूल के समानो का बहिष्कार होना शुरू हुआ जो अभी तक चल रहा है साथ ही #StopInsulting _PhophetMuhammad सऊदी अरब में नंबर एक पर ट्रेंड किया।
यह भी पढ़े
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।