कैसे फस गयीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा दूसरे धर्म पर टिप्पणी करके?
देश में न्यूज़ के प्राइम टाइम शो का मतलब अब केवल मुर्गे लड़ाना बन कर रहे गया है, हम 9 बजते ही जैसे ही न्यूज़ देखना चाहते हैं और देश से जुड़े मुद्दे सुनना चाहते हैं, लेकिन वह मुद्दे आज न्यूज़ चैनल से गायब हैं हमे सुनने को मिलते हैं केवल जहर से भरी हुई हिन्दू – मुस्लिम डिबेट जिसका कोई औचित्य नही होता है.
सरकार की चाटुकारिता करने वाले मीडिया को आज कल एक नया मुद्दा मिला गया है जो कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है ज्ञानवापी मस्जिद, जिसे हिन्दू पक्ष मंदिर बता रहा तो मुस्लिम उससे फवारा बता रहा हैं, हिन्दू पक्ष के मंदिर बताने के बाद से देश मे एक नई डिबेट छिड़ गयी है. अभी यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.
लेकिन सरकार की गुलामी करने वाले मीडिया ने अपनी प्राइम टाइम शो से देश के ताने- बाने को तोड़ना शुरू कर दिया है, देश से जुड़े असली मुद्दे जैसे महँगाई , बेरोजगारी को छोड़, अपनी नफरत से भरी हुई हिन्दू – मुस्लिम की डिबेट को वह रोज़ रात को देश के सामने रखते हैं.
TRP की अंधी दौड़ में शामिल न्यूज़ चैनल भाषा की गरिमा को पीछे छोड़ देश मे नफरत बो रहे हैं.
जिसकी एक बानगी टाइम्स नाउ की डिबेट में देखने को मिली जिसमे भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और SDPI प्रवक्ता तस्लीम रहमानी डिबेट में इतना उलझ गए कि भाषा की गरिमा भूल गए. डिबेट के तनावपूर्ण माहौल में नूपुर शर्मा यहां तक नही रुकी और उन्होंने बेहद गलत शब्दो का इस्तेमाल करते हुए एक धर्म विशेष की आस्था पर टिप्पणी तक कर दी.
नूपुर शर्मा की वीडियो alt न्यूज़ के ज़ुबैर ने ट्विटर पर जैसे ही शेयर की वीडियो तुरंत वायरल हो गयी और ट्वीटर दो हिस्सों में बट गया. जहां नूपुर शर्मा को मारने और रैप की धमकी मिलने लगी, तो भाजपा समथकों ने वीडियो शेयर करने पर ज़ुबैर को निशाना बनाते हुए धमकिया देनी शुरू कर दी. मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है इस पूरे मामले पर बहुत से लोगो ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है.
इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने दो असरदार ट्वीट करते हुए नसीयत दी .
बाल गंगाधर तिलक की शादी 10 साल की सत्यभामा से हुई थी। गांधी की सगाई 7 साल की कस्तूरबा से हुई थी। ये सौ-सवा सौ साल पहले हो रहा था। 1400 साल पहले 9 या 10 साल की लड़की की शादी का मज़ाक़ बनाने से पहले अपने माँ-बाप से पूछो कि उनकी नानी और दादी किस उम्र में ब्याही थी। ठीक है?
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 28, 2022
https://twitter.com/HansrajMeena/status/1530371034137780225?t=BZBBbpybD_V73b2lwLo8jA&s=08
इसके ऊपर ही पत्रकार राणा अयूब और हंसराज मीणा ने भी ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है इतनी आलोचना के बाद टाइम्स नाउ ने उस वीडियो को प्राइवेट कर दिया है ताकि वो वीडियो नजर ना आये.
As somebody who grew up witnessing two of the worst anti-muslim pogroms in India, I think as a journalist and as a muslim, I have NEVER witnessed this level of brazen, televised hate. This lady is the national spokesperson of Narendra Modi’s BJP. THE NATIONAL SPOKESPERSON. pic.twitter.com/uhqQZdDrUd
— Rana Ayyub (@RanaAyyub) May 27, 2022
दूसरा ट्वीट दिलीप मंडल का उन लोगो के लिए है जो दूसरे धर्मों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं.
किसी और के धर्म पर इस तरह टिप्पणी करना न सिर्फ़ ग़लत है बल्कि क़ानून का भी उल्लंघन है। दूसरे की धार्मिक आस्थाओं का सम्मान करना चाहिए। एंकर को रोकना चाहिए था। वह पोस्टमैन नहीं है कि यहाँ की चीज़ वहाँ पहुँचा दी। @vineetjaintimes Pl don’t allow ur platforms to become Radio Rwanda. https://t.co/5HUIUdpqWv
— Dilip Mandal (@Profdilipmandal) May 28, 2022
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।