कैसे फस गयीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा दूसरे धर्म पर टिप्पणी करके?

Share News:

कैसे फस गयीं भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा दूसरे धर्म पर टिप्पणी करके?

देश में न्यूज़ के प्राइम टाइम शो का मतलब अब केवल मुर्गे लड़ाना बन कर रहे गया है, हम 9 बजते ही जैसे ही न्यूज़ देखना चाहते हैं और देश से जुड़े मुद्दे सुनना चाहते हैं, लेकिन वह मुद्दे आज न्यूज़ चैनल से गायब हैं हमे सुनने को मिलते हैं केवल जहर से भरी हुई हिन्दू – मुस्लिम डिबेट जिसका कोई औचित्य नही होता है.

सरकार की चाटुकारिता करने वाले मीडिया को आज कल एक नया मुद्दा मिला गया है जो कि प्रधानमंत्री के संसदीय क्षेत्र से जुड़ा हुआ है ज्ञानवापी मस्जिद, जिसे हिन्दू पक्ष मंदिर बता रहा तो मुस्लिम उससे फवारा बता रहा हैं, हिन्दू पक्ष के मंदिर बताने के बाद से देश मे एक नई डिबेट छिड़ गयी है. अभी यह मामला न्यायालय में विचाराधीन है.

लेकिन सरकार की गुलामी करने वाले मीडिया ने अपनी प्राइम टाइम शो से देश के ताने- बाने को तोड़ना शुरू कर दिया है, देश से जुड़े असली मुद्दे जैसे महँगाई , बेरोजगारी को छोड़, अपनी नफरत से भरी हुई हिन्दू – मुस्लिम की डिबेट को वह रोज़ रात को देश के सामने रखते हैं.

TRP की अंधी दौड़ में शामिल न्यूज़ चैनल भाषा की गरिमा को पीछे छोड़ देश मे नफरत बो रहे हैं.

जिसकी एक बानगी टाइम्स नाउ की डिबेट में देखने को मिली जिसमे भाजपा प्रवक्ता नूपुर शर्मा और SDPI प्रवक्ता तस्लीम रहमानी डिबेट में इतना उलझ गए कि भाषा की गरिमा भूल गए. डिबेट के तनावपूर्ण माहौल में नूपुर शर्मा यहां तक नही रुकी और उन्होंने बेहद गलत शब्दो का इस्तेमाल करते हुए एक धर्म विशेष की आस्था पर टिप्पणी तक कर दी.

नूपुर शर्मा की वीडियो alt न्यूज़ के ज़ुबैर ने ट्विटर पर जैसे ही शेयर की वीडियो तुरंत वायरल हो गयी और ट्वीटर दो हिस्सों में बट गया. जहां नूपुर शर्मा को मारने और रैप की धमकी मिलने लगी, तो भाजपा समथकों ने वीडियो शेयर करने पर ज़ुबैर को निशाना बनाते हुए धमकिया देनी शुरू कर दी. मामला लगातार चर्चा का विषय बना हुआ है इस पूरे मामले पर बहुत से लोगो ने अपनी अलग अलग प्रतिक्रिया दे रहे है.

इस मुद्दे पर वरिष्ठ पत्रकार दिलीप मंडल ने दो असरदार ट्वीट करते हुए नसीयत दी .

https://twitter.com/HansrajMeena/status/1530371034137780225?t=BZBBbpybD_V73b2lwLo8jA&s=08

 

इसके ऊपर ही पत्रकार राणा अयूब और हंसराज मीणा ने भी ट्वीट के जरिये अपनी प्रतिक्रिया दी है इतनी आलोचना के बाद टाइम्स नाउ ने उस वीडियो को प्राइवेट कर दिया है ताकि वो वीडियो नजर ना आये.

दूसरा ट्वीट दिलीप मंडल का उन लोगो के लिए है जो दूसरे धर्मों पर आपत्तिजनक टिप्पणी करते हैं.

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *