यूपी और बिहार में रेलवे परीक्षा को लेकर माहौल बीते दो दिन से काफी गरमाया हुआ है। रेलवे भर्ती की परीक्षा के परिणाम के खिलाफ जहां बिहार के छात्र दो दिनों से रेलवे ट्रैक को धरना प्रदर्शन कर रहे हैं, जिस पर मंगलवार को खाकी वर्दी वालों ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों को पुलिस ने गुंडे-बदमाशों की तरह दौड़ा दौड़ा कर पीटा, पुलिस ने टीम बना कर हॉस्टलों में घुस कर मारपीट की।
पुलिस ने हॉस्टलों के बाहर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर अपनी जमकर लाठियां बरसाई साथ ही प्रदर्शन में शामिल छात्रों को पुलिस ने हॉस्टलों में खोज-खोज कर पीटा। पुलिस ने हॉस्टलों के दरवाजे बन्दुक से तोड़े छात्रों तो वही एक दर्जन से अधिक प्रदर्शनकारियों को पुलिस ने हिरासत में लिया है। छात्रों को साथ पुलिस की बर्बता का वीडियो सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसको लेकर बिहार व यूपी सरकार की जमकर आलोचना की जा रही है।
इन दो दिनों में खाकी का ऐसा दमनकारी रवैया सामने आया हैं कि इसने सोचने पर मजबूर कर दिया है कि हम कैसे गणतंत्र में रह रहे हैं क्या यही वो स्वतंत्र भारत हैं जिसकी कल्पना बाबा साहब ने की थी। सालो मेहनत करने वाले छात्र जब अपने हक़ की लड़ाई लड़ते है तो छात्रों को उनको मारा पीटा जाता है। वीडियो में साफ़ देखा जा सकता है किस तरह कमरों में दुबके छात्रों को पुलिसवाले खींचकर बाहर लाए और लाठियों से पीटना शुरू कर दिया। साथ ही छात्रों के सामान में तोड़फोड़ कर पुलिसवालों ने छात्रों के सामान में भी जमकर तोड़फोड़ की और जमकर तांडव मचाया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।