लखनऊ : बीते गुरूवार लखनऊ के बाबा साहब भीमराव अंबेडकर विश्वविद्यालय (BBAU) में छात्र संगठनों के बीच जमकर बवाल हुआ। दरअसल गुरूवार को चैत्र नवरात्री का आखिरी दिन था और एबीवीपी के छात्रों ने इस दिन कॉलेज परिसर में भगवान राम की शोभायात्रा निकाली। वहीं दूसरी तरफ़ अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट यूनियन (AUDSU) एवं बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ ने यह कहते हुए इस शोभायात्रा का विरोध किया कि यूनिवर्सिटी परिसर में धार्मिक यात्रा निकालना यूनिवर्सिटी के नियमों के खिलाफ़ है। इसी बात को लेकर दोनों के बीच जमकर विवाद हुआ। विवाद यहाँ तक पहुंच गया कि सभी छात्र संगठनों ने यूनिवर्सिटी के कुलपति के आवास के बाहर जाकर भी जमकर प्रदर्शन किया।
यह भी पढ़े : तेलंगाना में दलित बंधु योजना के लिए करोड़ो रूपए खर्च कर रही है सरकार लेकिन दलितों को नहीं मिल रहा लाभ
दलित स्टूडेंट यूनियन और बापसा पर ABVP ने किया हमला :
प्रभात खबर की रिपोर्ट के मुताबिक शोभायात्रा निकाल रहे एबीवीपी (ABVP) से जुड़े छात्रों का अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट यूनियन (AUDSU) और बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (BAPSA) से विवाद हो गया है. विवाद इस हद तक बढ़ गया कि देखते ही देखते कुलपति आवास के बाहर दोनों पक्षों से भारी संख्या में छात्र जमा हो गए। देर रात तक छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर प्रदर्शन जारी रखा। इतना ही नहीं पुलिस और सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी में ABVP के सदस्यों ने दलित छात्रों पर हमला कर दिया। हालांकि बाद में सुरक्षा को मद्देनज़र रखते हुए विश्वविद्यालय प्रशासन को पीएसी बुलानी पड़ी।
यह भी पढ़े : दिल्ली: प्रतिबंध के 10 साल बाद भी हाथ से मैला उठाने पर मजबूर है दलित
विश्वविद्यालय में धार्मिक आयोजन मना हैं :
जानकारी के मुताबिक शोभायात्रा निकाल रहे ABVP के छात्रों से अम्बेडकर यूनिवर्सिटी दलित स्टूडेंट यूनियन (AUDSU) और बिरसा अंबेडकर फुले छात्र संघ (BAPSA) के छात्रों ने यह कहते हुए शोभायात्रा का विरोध किया कि विश्वविद्यालय के कैंपस में धार्मिक आयोजन करना या शोभा यात्रा निकालना विश्वविद्यालय के नियमों के खिलाफ हैं।
जिसके बाद विधार्थी परिषद के छात्रों ने AUDSU और BAPSA के छात्रों के साथ मारपीट की। जिसकों लेकर विवाद और ज्यादा बढ़ गया। देखते ही देखते ABVP और अन्य दोनों दलित स्टूडेंट संगठनों AUDSU और BAPSA ने कुलपति आवास का घेराव कर लिया। दलित छात्रों का आरोप है कि अभाविप की शोभायात्रा में बाहरी छात्र भी शामिल थे।
यह भी पढ़े : जातिसूचक गालियां देने और दलित से मारपीट के आरोप में न्यायाधीश ने आरोपियों को सुनाई दो साल की सज़ा
ABVP ने किया हनुमान चालीसा का पाठ :
कुलपति आवास के बाहर सैकड़ों की संख्या में ABVP, AUDSU और BAPSA के छात्र जमा हो गये। हालत बेकाबू न हों इसके लिये बड़ी संख्या में पीएसी और थाना पुलिस बल को तैनात किया। इसके बाद भी कुलपति आवास के बाहर छात्रों की नारेबाज़ी जारी रही। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से जुड़े छात्रों ने शोभायात्रा को रोकने वाले दलित छात्रों पर कार्रवाई करने की मांग की साथ ही अपनी मांग मंगवाने के लिए ABVP के छात्रों ने कुलपति आवास के बाहर हनुमान चालीसा का पाठ भी किया।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।