तेलंगाना में दलित बंधु योजना के लिए करोड़ो रूपए खर्च कर रही है सरकार लेकिन दलितों को नहीं मिल रहा लाभ

Share News:

तेलंगाना :  हैदराबाद के रहने वाले एक दलित युवक कंकुर्ती साईं प्रसाद ने तेलंगाना राज्य के मुख्यमंत्री और आईटी मंत्री को पत्र लिखकर न्याय की गुहार लगाई है। पीड़ित का कहना है कि सरकार द्वारा दलितों के लिए चलाई जा रही दलित बंधु योजना का उसे लाभ नहीं मिल रहा है। दलित युवक का कहना है कि योजना के सभी मानदंडों के अनुसार योग्य होने के बाद भी 4 सालों से लगातार आवेदन दे रहा है लेकिन सरकार की तरफ से उसे कोई मदद नहीं की जा रही है।

यह भी पढ़े: भागवत के बयान पर बोले स्वामी प्रसाद मौर्य, “लीपापोती न करें, सरकार को कहकर रामचरितमानस से जातिसूचक टिप्पणियों को हटवायें

डिलीवरी बॉय बनकर चला रहा घर का खर्च:

आपको बता दे कि कंकुर्ती साईं प्रसाद दलित समुदाय से ताल्लुक रखता है। कंकुर्ती ने पत्र में अपने परिवार की हालात बताते हुए लिखा कि उसके पिता की मृत्यु हो चुकी है। वह किराए के मकान में अपनी बुढ़ी मां और एक बहन के साथ रहता है औऱ बहन की शादी की जिम्मेदरी भी उसी पर है। दलित युवक का कहना है कि न उसके पास मकान है न ही नौकरी और ऐसे में उसे सरकारी योजना का लाभ भी नहीं मिला रहा है। कभी रोपिडो तो कभी ज़ोमेटो में डिलीवरी बॉय की नौकरी करते हुए अपने घर का गुज़ारा कर रहा

 

यह भी पढ़े: दावत में जुटे रहे अधीक्षक, तड़पते रहे मरीज़

क्या है दलित बंधु अनुदान योजना:

तेलंगाना की केसीआर सरकार ने साल 2021 में दलित बंधु अनुदान योजना शुरू की थी। यह योजना दलित परिवारों की सहायता के उद्देश्य से एक सामाजिक कल्याण योजना के रूप में शुरू की गई। सरकार के मुताबिक इसके माध्यम से राज्य में दलित उद्यमिता को प्रोत्साहन मिलेगा और उन सभी लोगों को प्रति परिवार 10 लाख रुपये का प्रत्यक्ष लाभ दिया जाएगा, जिनके पास व्यवसाय स्थापित करने के लिए बैंक गारंटी नहीं है। यह किसी भी प्रकार का ऋण नहीं है, इसलिए इसके पुनर्भुगतान की कोई आवश्यकता नहीं है। इस लेन-देन में कोई बिचौलिया भी नहीं होगा। इसकी राशि को लाभार्थी सिधे अपने बैंक खातों में ले सकेंगे।

यह भी पढ़े: महाराष्ट्र: नवी मुम्बई में एएसआई की शर्मनाक हरकत, थाने में दलित व्यक्ति से जाति पूछकर उसके मुंह पर थूका

लाभार्थी तक नहीं पहुंच रहा योजनाओं का लाभ:

जानकारी के लिए बता दें कि आज यानी 6 फरवरी को तेलंगाना के वित्त मंत्री टी हरीश राव ने तेलंगाना विधानसभा में 2023-24 के लिए बजट पेश किया है। इस बार तेलंगाना के विकास कार्यों के लिए सरकार ने 2,90,396  करोड़ रुपये का व्यय धन दिया। जिसमें दलित बंधु योजना के लिए 17,700 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं।

लेकिन बीते 4 महिनों से दलित युवक कंकुर्ती साईं प्रसाद के आवेदनों के बाद भी उसे योजना का कोई लाभ नहीं मिल रहा है। किसी भी योजना का कोई मोल नहीं है जब तक वह सही लाभार्थी तक न पहुंचे। कंकुर्ती साईं प्रसाद की तरह न जाने कितने लोग है जो योजनाओं के योग्य होते हुए भी उसका लाभ नहीं ले पा रहे।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *