तेलंगाना विधानसभा चुनावों के लिए बसपा ने 30 अक्टूबर सोमवार को अपने उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है। बहुजन समाज पार्टी (बसपा) ने दूसरी सूची जारी करते हुए बताया कि दूसरी सूची में 43 उम्मीदवारों के नाम शामिल है। गौरतलब है कि बसपा ने इस सूची में एक ट्रांसजेंडर उम्मीदवार को भी शामिल किया है। जो कि बसपा का एक बेहतरीन कदम बताया जा रहा है।
यह भी पढ़े : कर्नाटक : कांग्रेस सरकार में फिर हुई दलित नेता की हत्या
कौन है ट्रांसजेंडर उम्मीदवार ?
बसपा द्वारा तेलंगाना में चित्रापु पुष्पिता लाया को वारंगल पूर्व निर्वाचन क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के उम्मीदवार के रूप में मैदान में उतारा है। वह पहली तेलंगाना में बसपा की पहली ट्रांसजेंडर उम्मीदवार हैं।
यह भी पढ़े : OBC समुदाय के लोगों ने दलित को गरबा करने से रोका, जातिसूचक गालियों देकर पीटा
BSP द्वारा जारी दूसरी सूची :
BSP ने अपनी दूसरी सूची में SC (अनुसूचित जाति) के 5 उम्मीदवार, ST (अनुसूचित जनजाति ) के 8 उम्मीदवारों को शामिल किया है। वहीं अन्य उम्मीदवार पिछड़े वर्ग और समान्य वर्ग से शामिल किए गए हैं। बता दें कि बसपा ने इससे पहले 3 अक्टूबर को अपनी लिस्ट जारी कि थी जिसमें BSP ने 20 उम्मीदवारों के नाम जारी किए थे।
यह भी पढ़े : मध्यप्रदेश के चुनावों में किन मुद्दों को उठा सकती हैं BSP सुप्रीमों मायावती ?
BSP द्वारा जारी पहली सूची :
आपको बता दें कि बसपा द्वारा जारी की गई पहली सूची में 20 उम्मीदवारों के नाम शामिल थे। जिसमें SC (अनुसूचित जाति) के 8, ST (अनुसूचित जनजाति ) के 3 और GEN (सामान्य वर्ग) के 9 उम्मीदवार शामिल थे।
यह भी पढ़े : Roorkee: मंगलौर बसपा विधायक सरवत करीम अंसारी का दिल्ली में निधन, तीन दिन से थे वेंटिलेटर पर
RS प्रवीण बनेगें मुख्यमंत्री :
गौरतलब है कि पिछली बार जब BSP सुप्रीमों मायावती ने तेलंगाना का दौरा किया था तब उन्होंने मंच से इस बात का ऐलान किया था कि अगर तेलंगाना में BSP सत्ता में आती है तो तेलंगाना के मुख्यमंत्री RS प्रवीण होंगे। वहीं एक सभा में R S प्रवीण ने बहन कुमारी मायावती के सिलसिले में कहा था कि वह चाहते हैं कि तेलंगाना की हर एक लड़की को वह “मयावती” बनाएं।
यह भी पढ़े : औद्योगिकरण और सामाजिक, आर्थिक विकास पर डॉ आंबेडकर की राय ?? जानिए
लोगों से प्रदेश अध्यक्ष ने क्या कहा?
सोमवार को सूची जारी करते हुए प्रदेश अध्यक्ष प्रवीण कुमार ने लोगों से कहा कि वह बीआरएस, कांग्रेस और भाजपा का समर्थन न करें क्योंकि यह पार्टियां लोगों से झूठे वादे करती हैं।
प्रवीण कुमार ने यह भी कहा कि भाजपा ने यह वादा किया था कि अगर उनकी पार्टी सत्ता में आती है तो वह किसी BC (पिछड़ी जाति) के नेता को नियुक्त करेंगी।
यह भी पढ़े : कांग्रेस नेता ने क्यों कहा “I.N.D.I.A गठबंधन के लिए ज़रूरी हैं BSP सुप्रीमों मायावती” , जानिए
लेकिन भाजपा ने ऐसा नहीं किया भाजपा ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष के रूप में बंदी संजय की जगह एक ओसी (अन्य जाति) नेता को नियुक्त कर दिया है। आपकों बताते चलें कि BRS नेता के.टी. रामाराव ने एक प्रेस कॉन्फेंस में कहा था कि तेलंगाना को दलित मुख्यमंत्री देना हमारे उन वादों में से था जिसे पार्टी ने पूरा नहीं किया हालांकि तेलंगाना की जनता ने हम पर विश्वास जताया और 2013 के मुकाबले 2017 में हम पुन: सत्ता में आए।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।