चंद्रशेखर आज़ाद ने वैशाली में दलित युवती की निर्मम हत्या के आरोपियों के लिए गिरफ्तारी की मांग की

Share News:

बिहार के वैशाली में 20 साल की युवती की रेप के बाद हत्या को लेकर भीम आर्मी चीफ चंद्रशेखर आज़ाद ने आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग करते हुए भाजपा और नितीश कुमार को आड़े हाथो लिया हैं उन्होंने युवती के साथ हुई बर्बता पर शोक जताते हुए कहा ट्वीट किया कि “बिहार, वैशाली में अनुसूचित जाति की बहन के साथ गैंगरेप व हत्या शर्मनाक। बिहार भीम आर्मी व आसपा के साथी कमर कस ले जब तक दोषियों की गिरफ्तारी और पीड़िता बहन को न्याय नहीं मिलता हम चैन से नहीं बैठेंगे। भाजपा पोषित नीतीश कुमार की सरकार को जवाब देना होगा। आखिर ये दर्द और दमन कब तक।”

गौरतलब हैं कि चंद्रशेखर आज़ाद ने युवती के साथ हुई घटना और पीड़ित परिवार के लिए न्याय की मांग की हैं उन्होंने भीम आर्मी और आसपा के साथियो से अपील करते हुए कहा कि जब तक दोषियों को गिरफ्तारी नहीं मिलेगी तब तक हम में से कोई भी चैन से नहीं बैठेगा उन्होंने नितीश कुमार की सरकार को भाजपा पोषित बताते हुए कहा नितीश कुमार की सरकार को युवती के साथ हुए अत्याचार का जवाब देना होगा।

क्या हैं मामला-

घटना बिहार के वैशाली की हैं जंहा हाजीपुर तिसिऔता थाना क्षेत्र में एक सप्ताह पहले 20 वर्षीय युवती को गांव के ही पांच से छह दरिंदे उठाकर ले गए और इसके बाद जब लड़की के परिजन दबंगों के परिजनों के पास इसकी शिकायत लेकर गए तो उन्होंने कहा कि दो दिनों बाद उसकी बेटी को उन्हें लौटा दी जाएगी लेकिन अपहरण के पांच दिन बाद परिजन को युवती का शव नहर में तैरता मिला।

इधर मृतका की मां अकली देवी ने चार लोगों को नामजद एवं छह अज्ञात आरोपी के खिलाफ आवेदन दिया। आवेदन में बताया कि उनकी 20 वर्षीय पुत्री सोमवार की शाम अपने घर से बाहर शौच को गई थी और उसी दौरान आरोपियों ने जबरन उसे अपहरण कर लिया लड़की के शोर मचाने पर जब परिजन पहुंचे तो धक्का-मुक्की करते आरोपियों ने जातिसूचक गाली गलौज किया गोली मार देने की धमकी दी और पिस्टल लहराते हुए लड़की को जबरन अपने साथ ले गए।

जब परिजनों ने दबगों के घर पर पहुंचकर बेटी को छोड़ने की बात कही तो 2 दिनों में लड़की को वापस कर देने का आश्वासन दिया गया. दो दिन बाद जब युवती घर नहीं पहुंची तो परिजन फिर उनके घर गए तो फिर आरोपियों उन्हें डांट फटकार कर भगा दिया. इस दौरान रविवार को दिन के लगभग 2:00 बजे बकरी चराने गई स्थानीय महिला ने पानी में एक शव को तौरते देखा तो फिर उसकी पहचान गायब युवती के रूप में हुई. जिसके बाद घर वालो समित गाँव वालो ने सड़क जाम कर न्याय की मांग की पुलिस ने आक्रोशित लोगों को समझा-बुझाकर सड़क खाली कराया और शव को पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेजा गया।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *