कौन हैं दलित IAS अधिकारी रिया डाबी, जो बुद्धिस्ट तरीके से शादी के बाद आयी हैं चर्चा में

Share News:

सोशल मीडिया से लेकर मीडिया की न्यूज़ लिस्ट तक में एक नाम खूब शामिल किया जा रहा है। नाम है IAS रिया डाबी का। रिया डाबी, IAS टीना डाबी की छोटी बहन है उन्होंने साल 2016 में UPSC की परीक्षा में देशभर में पहला स्थान प्राप्त किया था। बता दें कि ये पहली बार था जब दलित वर्ग से आने वाली महिला ने UPSC की परीक्षा में पहला स्थान प्राप्त किया हो। इसके बाद अपनी बहन के पदचिन्हों पर ही चलते हुए रिया ने भी UPSC क्रेक किया और अब वो 2021 बैच की IAS अधिकारी है। फिलहाल उनकी पोस्टिंग राजस्थान के उदयपुर जिले के ग्रीवा में है। 

 

शादी को लेकर हो रही है चर्चा :

यूं तो रिया डाबी भी अपनी बहन टीना डाबी की तरह सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती है और समय-समय पर चर्चा में भी। लेकिन इस बार रिया अपनी शादी को लेकर चर्चा में है। सोशल मीडिया पर रिया डाबी की शादी की तस्वीरें वायरल है और कहा जा रहा है कि उन्होंने इसी महीने 2020 कैडर के IPS अधिकारी मनीष कुमार के साथ विधिवत शादी की है। यह शादी जयपुर के मैरियट होटल में की गयी है। तस्वीरों में टीना डाबी भी दिख रही है। हालांकि इस बात की कोई पुख्ता जानकारी नहीं है कि रिया डाबी की शादी की ये तस्वीरें कब की है क्योंकि ये भी जा रहा है कि साल 2023 में उन्होंने मनीष कुमार से कोर्ट मैरिज कर ली थी।  

 

बुद्धिस्ट तरीके से शादी के बाद आयी हैं चर्चा में :

IAS रिया डाबी दलित वर्ग से आती हैं और उन्होंने भी अपनी बहन टीना डाबी की तरह अपनी शादी बुद्धिस्ट तरीके से की है। तस्वीरों में देखा जा सकता है कि रिया और उनके पति मनीष के साथ मंच पर भंते भी खड़े हैं। इससे पहले टीना डाबी ने भी अपनी दूसरी शादी बुद्धिस्ट तरीके से ही की थी। टीना डाबी की भी यह शादी खूब चर्चाओं में रही थी। और अब IAS रिया डाबी अपनी शादी को लेकर खूब चर्चा बटोर रही हैं।  

 

कौन हैं रिया और उनके पति मनीष :

रिया डाबी 2021 बैच की IAS अधिकारी हैं। उन्होंने 2021 की UPSC (union public service commission) की परीक्षा में ऑल इंडिया 15 रैंक हासिल की थी। रिया डाबी फिलहाल राजस्थान के उदयपुर जिले के ग्रीवा में SDM के पद पर कार्यरत हैं इससे पहले उन्हें अलवर में पोस्टिंग मिली थी। रिया डाबी का जन्म 12 जुलाई 1998 को मध्यप्रदेश के निवासी बीएसएनएल के महाप्रबंधक जसवंत डाबी और पूर्व भारतीय इंजीनियरिंग सेवा अधिकारी हिमानी डाबी के घर में हुआ था। उनकी बड़ी बहन टीना डाबी 2016 बैच की IAS अफसर हैं जिन्होंने 2016 में UPSC की परीक्षा में ऑल इंडिया वन रैंक हासिल की थी। 

 

वहीं मनीष कुमार 2020 रैंक के IPS अधिकारी है। 2020 की UPSC परीक्षा में उन्होंने 581 रैंक हासिल की थी। उन्हें महाराष्ट्र कैडर मिला था। लेकिन 2023 में उन्होंने अपना कैडर अलवर करवा लिया था।  

 

बाब साहेब अंबेडकर को मानती हैं दोनो बहनें :

बता दें कि अप्रैल 2023 में टॉपर IAS टीना डाबी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हुआ था। जिसमें वह कह रही थी कि , अगर भीमराव अंबेडकर नहीं होते तो वह जैसलमेर की कलेक्टर नहीं होती” उन्होंने कहा था कि , टीना डाबी ने महापुरुष बाबा साहब को श्रद्धा सहित याद करते हुए कहा कि राष्ट्र के संविधान के निर्माण में जो उनका योगदान रहा है वो अमूल्य एवं अतुल्य है। डॉ अम्बेडकर ने मानवीय मूल्यों एवं लोकतंत्र के मूल्यों को समाहित करते हुए संविधान का जो निर्माण किया है वो वास्तव में अमूल्य है। उन्होंने शिक्षा और महिला समानता पर जोर दिया। समानता का अधिकार उनके ही द्वारा सभी को प्राप्त हुआ है। यही वजह है कि अगर वे नहीं होते तो आज एक दलित महिला कलेक्टर नहीं होती। 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *