उत्तर प्रदेश : आगरा में दलित बेटी की शादी में उच्च जाति के दबंगों ने किया बवाल

Share News:

उत्तर प्रदेश के आगरा में दलित बेटी की शादी में दबंगों द्वारा मारपीट करने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि, दलित बेटी की बारात में घोड़ी पर बैठे दूल्हे और बारातियों को कथित उच्च जाति के दबंगों ने मारा-पीटा। वहीं, दलित बेटी के परिजनों ने इस वारदात को अंजाम देने वाले दबंगों के ख़िलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज की है।

 

उत्तर प्रदेश : आगरा में दलित दूल्हे के साथ उच्च जाति के दबंगों ने की मारपीट (Image : google)

 

दलित बेटी के परिवार का आरोप है कि दबंगों ने उनकी बेटी की बारात में मारपीट की और दूल्हे को घोड़ी से उतार कर उसके साथ बदसलूखी की और मारा- पीटा साथ ही बारात में आई महिलाओं और युवतियों से भी छेड़छाड़ की। बता दें कि, दबंगों ने सिर्फ दलित होने की वजह से बारातियों को इस कदर मारा- पीटा कि वे घायल हो गए।

वहीं, दलित परिवार ने इस घटना की पूरी जानकारी देते हुए बताया कि, दबंगों ने अचानक ही आकर बारात में मारपीट करना शुरु कर दिया था और दूल्हे को घोड़ी से उतार कर यह कहते हुए मारा कि “तेरी घोड़ी पर बारात निकालने की हिम्मत कैसे हुई?”

यह भी पढ़ें दलित समाज को क्यों है बुद्ध की जरूरत ? पढ़िए इस लेख में

 

इस मामले के संबंध में दुल्हन की मां का कहना है कि गांव के ही उच्च जाति के दबंगों ने उनके परिवार के साथ ये शर्मनाक बर्ताव किया था। बता दें कि दुल्हन की मां द्वारा चार आरोपियों पर इल्ज़ाम लगाया गया है, जिनमें योगेश, राहुल, सोनू और कुणाल का नाम शामिल है।

दलित बेटी के परिवार की शिकायत पर पुलिस ने चारों आरोपियों के ख़िलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन ने बताया कि यह घटना चार मई की है। आगरा की जाटव बस्ती में रहने वाली एक बेटी की शादी थी, जहां रात साढ़े ग्यारह बजे बारात राधा कृष्ण मैरिज होम जा रही थी और दूल्हा घोड़ी पर सवार था। शादी के जश्न में मशगूल बाराती नाच रहे थे। वहीं, मैरिज होम के रास्ते मे दबंग गुंडों ने बारात को घेर लिया दूल्हे और बारातियों को जाति सूचक गालियां दी।

यह भी पढ़ें दलित दूल्हे की बनोली में फिर से कथित उच्च जाति के लोगों ने किया बवाल

 

दलित बेटी के परिवार का आरोप है कि दबंग मैरिज होम में भी घुस आए थे और बारात में आई युवतियों से छेड़छाड़ करने लगे। यही नहीं बल्कि, दबंगो ने बारातियों को जमकर मैरिज होम में भी मारा- पीटा। बता दें कि, बारात में इस मारपीट के चलते पप्पू और छोटू नामक शख्स के चोटें भी आई हैं।

सूचना के मुताबिक बताया जा रहा है कि पुलिस ने दलित परिजनों की शिकायत पर योगेश, राहुल, सोनू और कुणाल के ख़िलाफ आईपीसी की धारा 147, 148 ,452, 354 ,323, 504, 354 और अनुसूचित जाति एवं जनजाति निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिल्हाल, पुलिस इस मामले की में आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है।

 

राजगढ़ में दलित युवा को घोड़ी पर बारात ले जाने के लिए पुलिस की निगरानी की जरूरत पड़ी। (Image : dalit times)

आपको बता दें कि आए दिन कथित उच्च जाति के दबंगों द्वारा दलितों की शादी में मारपीट करने व दूल्हे के घोड़ी पर न बैठने दिए जाने की घटना सामने आती हैं। हाल में राजगढ़ में भी एक दलित परिवार के युवा को घोड़ी पर बारात ले जाने के लिए उच्च जाति के लोगों ने रोका और उसके साथ मारपीट की, जिसके चलते दलित दूल्हे की बारात को पुलिस की निगरानी में ले जाया गया ताकि मानसिक उच्च जाति के बीमार लोग बवाल खड़ा न करे। इन घटनाओं के देखते हुए ये सवाल उठता है कि आख़िर 2023 में भी क्या जाति को लेकर ऐसी घटनाएं होनी चाहिए? वहीं ये भी सोच विचार करने की जरुरत है कि क्यों उच्च जाति के बीमार लोगों को दलित युवाओं के घोड़ी पर बैठने से परहेज़ है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *