देवास: जिले के आगरोद गांव में दलित दूल्हे की बनोली में उच्च जाति के लोगों द्वारा बवाल करने का मामला सामने आया है, बताया जा रहा है कि, ग्राम आगरोद में दलित दूल्हे की बनोली निकलने के दौरान गांव के कथित उच्च जाति के लोगों ने बवाल कर दिया।

बता दें कि, दलित दूल्हे की बनोली में गांव के ही दबंगों ने बनोली निकालने और गाने बजाने को लेकर विरोध जताया। जब दलित युवक के परिजनों ने इसका विरोध किया तो, कथित उच्च जाति के लोगों ने दूल्हे के भाई पर डंडो से हमला कर दिया, साथ ही बनोली में मौजूद अन्य लोगों व महिलाओंं से भी छिना-झटकी की।
मीडिया रिपोर्ट्स से पता चला है कि, दलित दूल्हे के साथ हुई इस घटना के मामले में पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, मारपीट के दौरान घायल हुए लोगों को भी पुलिस द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया गया है।
यह भी पढ़ें : “राजस्थान में दलित परिवार क्यों धरना करने को है मजबूर”
इस मामले की पूरी जानकारी देते हुए पुलिस प्रशासन ने बताया है कि, दलित समाज के एक युवक की बनोली आगरोद में रविवार शाम को निकल रही थी। इसी दौरान गांव के दबंगों ने उसकी घुड़चड़ी को लेकर विरोध किया। बता दें कि, दबंगों ने दलित युवक की बारात का न सिर्फ विरोध किया बल्कि, दूल्हे के भाई राजकुमार के सिर पर डंडे से हमला तक कर दिया, जिसके बाद राजकुमार घायल हो गया।
कथित उच्च जाति के दबंगों ने दलित युवक की बारात में मौजूद अन्य लोगों के साथ भी मारपीट और छिना-झटकी की। इस घटना की सूचना दलित परिवार ने जब पुलिस को दी तो, पुलिस मौके पर पहुंची। वहीं, पुलिस ने विवाद में घायल हुए राजकुमार सोलंकी को टोंकखुर्द के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती करवाया।
यह भी पढ़ें : बाबा साहेब अंबेडकर नहीं होते तो महिलाओं को अधिकार कौन देता ?
फिल्हाल, दलित परिवार की शिकायत पर 10 आरोपियों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और धमकी देने को लेकर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। साथ ही उच्च जाति के दबंगों के खिलाफ ‘जातिगत भेदभाव’ करने के लिए केस दर्ज किया गया है। सूचना के मुताबिक, अधिकांश आरोपी सेंधव समाज से जुड़े बताए जा रहे हैं।

वहीं, दलित दुल्हे के द्वारा कथित उच्च जाति के दबंगों पर घोड़ी पर न बैठने देने, पथराव करने व मंदिर में प्रवेश न करने देने संबंधी आरोप भी लगाए हैं। पुलिस इस मामले में अपनी ओर से पूरी जांच पड़ताल कर रही है। बताया जा रहा है कि, दलित परिवार की सुरक्षा के लिए पुलिस बल तैनात है और दो आरोपियों को पुलिस ने हिरासत में भी ले लिया है।
*Help Dalit Times in its journalism focused on issues of marginalised *
Dalit Times through its journalism aims to be the voice of the oppressed.Its independent journalism focuses on representing the marginalized sections of the country at front and center. Help Dalit Times continue to work towards achieving its mission.
Your Donation will help in taking a step towards Dalits’ representation in the mainstream media.