उत्तरप्रदेश के उन्नाव में दलित बहनों के साथ छेड़छाड़ के आरोप

Share News:

उत्तरप्रदेश के उन्नाव जिले के अचलगंज क्षेत्र में मेला भरा था। मेले में झूला झूल रही दो दलित युवतियों से मनचलों ने छेड़छाड़ की। चीख पुकार की आवाज सुनकर परिवार के अन्य लोग आए। इस दौरान जमकर मारपीट शुरू हो गई। दोनों ओर से मारपीट में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में युवतियां भी शामिल रहीं, जिनका उपचार जिला अस्पताल में चल रहा है। पुलिस ने दोनों पक्षों से तहरीर लेकर मुकदमा पंजीकृत कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

 

क्या है पूरा मामला :

उत्तरप्रदेश के उन्नाव के अचलगंज थाना से महज पांच सौ मीटर दूर स्तिथ पुरवा रोड पर बीती रात भदई मेले का भव्य आयोजन हुआ। मेले में सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस बल भी तैनात था। इसी दौरान कस्बे का ही रहने वाला एक दलित परिवार मेले में गया था। बताया जा रहा है कि मेले में झूला झूलने के ही दौरान दलित युवतियों के साथ मेले में मौजूद कुछ मनचलों ने दुपट्टा खींच लिया। जिसके बाद विवाद शुरू हो गया। युवतियों ने आरोप लगाया कि जब वह अपने भाई बहन को बुलाने लगी तो शोहदों के कई साथी आ गए। जबरन उठाकर ले जाने लगे। इसी दौरान मौजूद परिवार के अन्य लोगों ने घेराव कर पकड़ लिया।

मेले में जमकर हुई मारपीट :

मेला परिसर में ही जमकर मारपीट शुरू हो गई। मारपीट में दोनो पक्षों से चार लोग घायल हो गए। घायलों को उपचार के लिए पुलिस ने सीएचसी अचलगंज भेजा, जहां हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। उधर पुलिस ने बल का प्रयोग कर भीड़ को तितर-बितर कर दिया। घायल युवतियों की मां ने छेड़छाड़ करने वाले कुछ आरोपियों के नामजद थाना अचलगंज में आईपीसी की धारा- 147, 323, 504, 506, 308, 354 (क) व एससीएसटी 3(2) वा मुकदमा पंजीकृत कराया है। वहीं दूसरे पक्ष ने दुकान में लूटपाट का आरोप लगाकर थाने में तहरीर दी है। एसपी दिनेश त्रिपाठी ने बताया कि कस्बे में मेले के दौरान मारपीट हुई थी। दोनों पक्षों से तहरीर के आधार पर जांच कराई जा रही है। विधिक कार्रवाई की जा रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *