उत्तरप्रदेश: बुलंदशहर में दलित युवक पर जानलेवा हमले के विरोध में भीम आर्मी का प्रदर्शन

Share News:

उत्तरप्रदेश के बुलंदशहर में एक दलित युवक पर कुछ जातिवादी गुड़ों ने जानलेवा हमला किया. कोतवाली देहात पुलिस द्वारा रिपोर्ट दर्ज न किए जाने पर भीम आर्मी ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया जिसके बाद से पुलिस आरोपियों की तलाश कर रही है.

यह भी पढ़े: दलित महिला प्रधान को जातिवादियों ने दी भद्दी गालिया, धक्का देकर जमीन पर गिराया

 

घटना कोतवाली देहात के अल्लीपुर गिझौरी गांव की है. जहां गांव के जाटव समुदाय से आने वाले दलित युवक बलविंदर सिंह पुत्र स्व. मनवीर सिंह की 26 जनवरी को क्रिकेट खेलते हुए कुछ लोगों से बहस हो गई थी। जिसके बाद जब 31 जनवरी को जब बलविंदर यमुनापुरम कालोनी से जिम कर गांव लौट रहा था तभी रास्ते में कमालपुर गांव के धर्मकांटे के पास गांव के ही रहने वाले ललित ने पिस्टल तानकर उसकी बाइक रूकवा ली और अपने साथियों के साथ मिलकर चाकू, सरिए और हॉकी से उस पर हमला कर दिया.

 

यह भी पढ़े: धीमी न्यायिक व्यवस्था: जेलों में आबादी से ज्यादा बंद है एससी,एसटी,ओबीसी औऱ मुस्लिम विचाराधीन कैदी

 

प्रतिकात्मक तस्वीर

 

चाकू लगने से दलित युवक बलविंदर गंभीर रूप से घायल हो गया। दलित युवक के मुताबिक आरोपी ललित ने जान से मारने की नीयत से पिस्टल से फायरिंग की, लेकिन उसने जैसे तैसे अपनी जान बचा ली. फाइरिंग की आवाज से आस पास के लोग एकत्र हो गए और आरोपी ललित धमकी देते हुए फरार हो गया.

 

यह भी पढ़े: IIT Bombay dalit Student Suicide: जिग्नेश मेवाणी ने दर्शन सोलंकी मौत मामले में की SIT जांच की मांग

 

पीड़ित द्वारा जब इसकी शिकायत पुलिस से की गई तो देहात पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज करने से इंकार कर दिया. जिसके बाद भीम आर्मी ने गुरुवार को पुलिस कार्यालय पहुंचकर प्रदर्शन किया था। एसएसपी के आदेश पर देहात पुलिस ने अब सभी नामजद आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। कोतवाली देहात प्रभारी जयकरण सिंह ने बताया कि मामले में जांच कर आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *