Jharkhand new CM : चंपई सोरेन बनेंगे झारखंड के नये मुख्यमंत्री, हेमंत सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को सौंपा इस्तीफा

Share News:

ED पूछताछ के बीच गिरफ्तारी की लटकी तलवार के बाद आज 31 जनवरी की देर शाम हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया था…

Champai Soren will become the new Chief Minister of Jharkhand : हेमंत सोरेन से ईडी की पूछताछ होने के बाद से अंदरखाने यह खबर थी कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी, इसलिए पार्टी में से किसी को मुख्यमंत्री मनोनीत करना होगा। पहले हेमंत की पत्नी कल्पना सोरेन को अगला मुख्यमंत्री बनाये जाने की खबरें मीडिया में छायी हुई थीं, मगर अंदरखाने विरोध के बाद पार्टी के वरिष्ठ नेता और सरकार में मंत्री चंपई सोरेन को मुख्यमंत्री बनाने की नाम पर सहमति बनेगी और वह जल्द ही शपथ ग्रहण करेंगे। आज ईडी द्वारा 8 घंटे तक की गयी पूछताछ के बाद हेमंत सोरेन मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा देकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप चुके हैं, इससे साफ है कि जल्द ही उनकी गिरफ्तारी होगी।

झारखंड के नये मुख्यमंत्री की कमान संभालने वाले चंपई सोरेन सरायकेला-खरसावां जिले स्थित जिलिंगगोड़ा गांव के रहने वाले हैं। खेती—किसानी वाले परिवार से संबंध रखने वाले चंपई के पिता का नाम सिमल सोरेन है। चार भाई बहनों में से सबसे बड़े चंपई सोरेन ने 10वीं क्लास तक पढ़ाई सरकारी स्कूल से की थी। कम उम्र में ही उनका विवाह हो गया था और वह 4 बेटे और तीन बेटियों के पिता हैं। मुख्यमंत्री बनने से पहले तक चंपई सोरेन झारखंड सरकार के यातायात, अनुसूचित जाति, जनजाति और पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री हैं और झारखंड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष भी हैं।

गौरतलब है ईडी पूछताछ के बीच गिरफ्तारी की लटकी तलवार के बाद आज 31 जनवरी की देर शाम हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इसके साथ ही सत्तारूढ़ झारखंड मुक्ति मोर्चा (JMM) के नेतृत्व वाले गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया था। हेमंत सोरेन से भूमि घोटाले से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग केस में प्रवर्तन निदेशालय (ED) से करीब सात घंटे तक पूछताछ चली, जिसके बाद हेमंत सोरेन ने राजभवन जाकर राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन को अपना इस्तीफा सौंप दिया है।

इस मसले पर मीडिया से हुई बातचीत में झारखंड के प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर कहते हैं, ‘हेमंत सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया है। सत्तारूढ़ जेएमएम-कांग्रेस-आरजेडी गठबंधन ने नए मुख्यमंत्री के रूप में जेएमएम के वरिष्ठ नेता चंपई सोरेन का नाम प्रस्तावित किया है।’

इससे पहले मुख्यमंत्री आवास पर जुटे विधायकों ने चंपई सोरेन को जेएमएम विधायक दल का नेता चुना था। पार्टी प्रवक्ता विनोद पांडे ने बताया कि चंपई सोरेन के नाम पर आम सहमति बन गई है। हालांकि पहले अटकलों का बाजार गर्म था कि हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना नई मुख्यमंत्री बनेंगी।

झारखंड के गोड्डा संसदीय क्षेत्र से सांसद निशिकांत दुबे ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट लिखा कि ‘चंपई सोरेन जी को विधायक दल ने अगले मुख्यमंत्री के लिए प्रस्तावित किया है। हेमंत सोरेन जी कल्पना सोरेन जी को मुख्यमंत्री परिवार के विरोध के कारण नहीं बना पाये।’

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *