दलित महिला प्रधान को जातिवादियों ने दी भद्दी गालिया, धक्का देकर जमीन पर गिराया

Share News:

रविवार 12 फरवरी को  उत्तरप्रदेश के नवाबगंज के हाट बाजार के उद्घाटन में एक दंबग ने कार्यक्रम में आए सांसद और विधायक के सामने ही अपने साथियों के साथ मिलकर दलित महिला ग्राम प्रधान से गाली गलौज करनी शुरु कर दी और उसे धक्का दे कर जमीन पर गिरा दिया। इसके साथ ही आरोपी और उसके साथीयों ने प्रधान को जान से मारने की धमकी भी दी जिसके बाद वे फरार हो गए।

यह भी पढ़े:  भीम आर्मी का योगी सरकार के खिलाफ प्रदर्शन,जानिए क्या है वजह

 

पीड़ित दलित महिला के शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने मुकदमा दर्ज नहीं किया। जिससे परेशान प्रधान ने सीओ को शिकायती पत्र दे मुकदमा दर्ज कराने की मांग की है। इस पर सीओ ने थाना पुलिस को मामले की जांच कर कार्रवाई के आदेश दिए हैं।

प्रतिकात्मक तस्वीर

दलित प्रधान के साथ गाली गलौच:

जानकारी के लिए बता दे कि सुंदरी गांव की सुनीता देवी ग्राम की प्रधान हैं। बीते रविवार को गांव में हाट बाजार के उद्घाटन के लिए सांसद संतोष गंगवार, विधायक डॉ. एमपी आर्य समेत भाजपा नेता आए थे। प्रधान सुनीता देवी का आरोप है कि उद्घाटन स्थल पर गांव के उच्च जाति के एक दंबग ने अपने साथियों के साथ मिलकर गाली गलौज कर जातिसूचक शब्दों का प्रयोग किया। जब इसका विरोध किया गया तो उसे धक्का देकर जमीन पर गिरा दिया।

यह बी पढ़े: 200 रूपए के लिए सवर्णों ने ले ली दलित की जान, यूपी के मुजफ्फरनगर का मामला

पुलिस ने दिए कार्यवाही के आदेश :

घटना के सम्बंध में दलित प्रधान सुनीता देवी ने सोमवार को सीओ को शिकायती पत्र सौपां और उचित कार्रवाई की मांग की। ग्राम प्रधान ने शिकायती पत्र दिया है। पत्र मिलने के बाद सीओ चमन सिंह चावड़ा ने जांच के आदेश देते हुए कहा कि मामले की कार्रवाई की जाएगी।

 

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *