हत्या की असल वजह क्या है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस मामले को तंत्र-मंत्र से जोड़कर भी देखा जा रहा है…
Badaun news : उत्तरप्रदेश में दो मासूमों की हत्या से हड़कंप मच गया है। हत्या की असली वजह का अभी खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इसे तंत्र मंत्र से जोड़कर देखा जा रहा। इस घटना ने एक बार फिर यूपी के फरवरी 2024 में हुई दो मासूमों की हत्या की यादें ताज़ा कर दी है। दरअसल उत्तरप्रदेश में फरवरी 2024 में गन्ने के खेत में 7 साल और 10 साल के बच्चों के शव बरामद हुए थे और इस घटना का संबंध एक अवैध कनेक्शन बताया गया था। जानिए पूरा मामला ।
क्या है पूरा मामला ?
पूरा मामला यूपी के बंदायू का है, जहां दो मासूम बच्चों की हत्या की खबर से हर कोई हैरान है। हत्या की असल वजह क्या है इसका अभी तक खुलासा नहीं हुआ है, लेकिन इस मामले को तंत्र-मंत्र से जोड़कर भी देखा जा रहा है। दरअसल हत्यारे का नाम साजिद है इस घटना से ठीक पहले साजिद ने दोनों बच्चों की मां को बताया था कि उसकी पत्नी की आज डिलीवरी होने वाली है। साथ ही उसने ये भी बताया कि अब से पहले उसे 5 बच्चे हो चुके हैं, लेकिन कोई भी जीवित नहीं बचा। ऐसे में इस केस में तंत्र-मंत्र का एंगल भी तलाशा जा रहा है।
हालांकि पुलिस ने इस घटना के दो घंटे बाद साजिद को एक मुठभेड़ में मार गिराया है, लेकिन इस घटना से लोगों के दिल में दहशत अभी भी बनी हुई है। इस घटना ने यूपी के बागपत में हुई उस हैवानियत की यादों को भी ताजा कर दिया है, जब महज 7 साल और 10 साल के दो मासूमों की गला घोंटकर हत्या कर दी गई थी।
मृतकों के परिजन का बयान :
आरोप है कि यूपी के बदायूं में 19 मार्च मंगलवार की रात को साजिद नाम के शख्स ने दो बच्चों- 13 साल के आयुष और 6 साल के हनी की धारदार हथियार से हत्या कर दी थी। बच्चों के परिजनों का ऐसा कहना है कि हत्या की इस वारदात में उसके साथ जावेद नाम का शख्स भी शामिल था। इस घटना के दो घंटे बाद ही साजिद पुलिस एनकाउंटर में मारा गया।
यह भी पढ़ें :राख से होली खेलने वाले आदिवासियों के बारे में जानते हैं आप, जानिए इसकी दिलचस्प वजह
धारदार हथियार से हत्या
पुलिस के मुताबिक, मृतक बच्चों के पिता विनोद सिंह ठेकेदार हैं, जबकि मां संगीता एक ब्यूटी पार्लर चलाती हैं। इनके घर के पास ही साजिद नाई की दुकान चलाता है। मंगलवार रात करीब 8 बजे साजिद विनोद के घर पहुंचा और संगीता से 5 हजार रुपए मांगने लगा। साजिद ये भी बताया कि उसकी पत्नी की डिलीवरी होने वाली है। संगीता ने रुपए दे दिए और उसे चाय बनाकर दी। चाय पीते-पीते ही साजिद छत पर गया और वहां उनके दो बच्चों की धारदार हथियार से हत्या कर दी। हालात को देखते हुए इलाके में भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। बरेली रेंज के आईजी राकेश सिंह ने बताया कि साजिद ने हत्या क्यों की, इसकी वजह अभी तक पता नहीं चली है।
यह भी पढ़ें :Hapur news : हापुड़ कासिम मॉब लिंचिंग मामले में अदालत ने 10 आरोपियों को सुनाई आजीवन कारावास की सज़ा
क्या थी यूपी बागपत की घटना
दरअसल दिल दहला देने वाली यूपी के बागपत की घटना फरवरी 2024 की है। जब सुबह करीब 5 बजे बागपत के नौरोजपुर गांव गन्ने के खेत में 7 साल के यश और 10 साल के वंश नाम के दो मासूम बच्चों के शव बरामद हुए थे। ऐसा बताया गया था कि ये दोनों बच्चे हरियाणा सोनीपत के रहने वाले थे। इस घटना के तार हरियाणा के सोनीपत में आदर्श नगर कॉलोनी से जुड़े थे, जहां नितिन नाम के एक शख्स का रूबी नाम की तलाकशुद महिला के साथ प्रेम-प्रसंग चल रहा था। रूबी के दो बच्चे थे- 10 साल का वंश और 7 साल का यश। किसी बात को लेकर रुबी का अपने पति मनमुटाव चल रहा था और वह अपने पति से अलग रह रही थी और करीब 4 साल पहले दोनों ने तलाक ले लिया था। कोर्ट के आदेश पर दोनों बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे थे। फिर रुबी की दोस्ती एक नितिन नाम के शख्स से दोस्ती हो गई और दोनों के बीच प्रेम हो गया। लेकिन जब नितिन रुबी के घर पर जाता तो उसके दोनों बच्चें वहां पर मौजूद होते और यही बात उसे पसंद नहीं थी इसके बाद नितिन ने अपने दिमाग में एक खौफनाक प्लानिंग तैयार की।
सीसीटीवी फुटेज से हत्यारे का पता लगा
फिर नितिन ने दोनों बच्चों को रास्ते से हटाने का प्लान बनाया। 21 फरवरी 2024 का दिन था, जब नितिन दोनों बच्चों के स्कूल पहुंचा और उन्हें बाइक पर बिठाकर वहां से ले गया। जब दोनों बच्चे जब घर नहीं आए तो मां को फिक्र हुई और अगले दिन रूबी ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने इसल मामले में सबसे पहले स्कूल के आसपास की सीसीटीवी फुटेज खंगाली। एक सीसीटीवी में एक शख्स बच्चों के साथ बाइक पर जाता हुआ नजर आया। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को अच्छे से खंगाला तो पता चला कि ये शख्स कोई और नहीं, बल्कि नितिन है। नितिन यूपी के बागपत का रहने वाला था, लेकिन पिछले कई सालों से सोनीपत में रहता था।
दोनों बच्चों का तार से गला घोंटा था
पुलिस ने जल्द ही नितिन की पहचान कर उसे पकड़ लिया था। सख्ती से पूछताछ करने पर उसने अपना गुनाह कबूल कर लिया था। नितिन ने अपने बयान में बताया था कि उसने दोनों बच्चों को खेत में ले जाकर गला घोंटकर मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने उसकी निशानदेही पर दोनों बच्चों के शवों को बरामद कर लिया। आपको बता दें कि नितिन ने दोनों बच्चों का तार से गला घोंटा था। पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज कर नितिन को जेल भेज दिया और दोनों बच्चों के शवों को मां के बचाय उनके पिता को सौंप दिया था।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।