आज तीसरे चरण के लिए मायावती ने की मतदान की खास अपील, चुनाव आयोग से भी किया आचार संहिता के उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाने का आग्रह

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने इलेक्शन कमीशन से अपील की है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो…

Loksabha Election 2024 : आज 7 मई को लोकसभा चुनावों के लिए तीसरे चरण की वोटिंग हो रही है। तीसरे चरण में अमित शाह, दिग्विजय सिंह, ज्योतिरादित्य से लेकर डिंपल यादव और शिवराज सिंह की सीटों पर वोटिंग हो रही है। आज कुल 11 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों की 93 सीटों पर मतदान हो रहा है। यानी आज कुल 1.85 लाख पोलिंग स्टेशन पर 17.24 करोड़ मतदाता वोट डालेंगे। इसमें 8.85 करोड़ पुरुष मतदाता और 8.39 करोड़ महिला वोटर्स शामिल हैं।

इस चरण की वोटिंग के लिए बसपा सुप्रीमो मायावती ने वोटर्स से मतदान की खास अपील की है। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपने वैरिफाइड एकाउंट से मायावती ने लिखा है, ”देश में सात चरणों में हो रहे लोकसभा आमचुनाव के तीसरे चरण की वोटिंग में पहले की तरह आज भी ‘पहले मतदान फिर जलपान’ के संकल्प को नहीं भूलना है और अपने वोट की हर प्रकार से रक्षा करते हुए मतदान ज़रूर करके अपना भविष्य खुद संवारने का यह लोकतांत्रिक अवसर कतई नहीं गंवाना है।”

एक अन्य पोस्ट में वह आचार संहिता के उल्लंघन की तरफ इशारा करते हुए लिखती हैं, ‘चुनाव आयोग से भी विशेष आग्रह है कि विरोधी पार्टियों में भी खासकर रूलिंग पार्टी द्वारा आदर्श चुनाव आचार संहिता का लगातार किए जा रहे उल्लंघन पर सख्ती से अंकुश लगाए ताकि चुनाव सही, स्वतंत्र व निष्पक्ष हो।’

इस बार बसपा सुप्रीामे मायावती और पार्टी के स्टार प्रचारक आकाश आनंद चुनावी रैलियों में लगातार सत्तासीन पार्टी भाजपा पर हमलावर रहे हैं। दूसरे चरण के मतदान से पहले भी मायावती ने लिखा था, देश में आज लोकसभा के लिए दूसरे चरण के मतदान में खासकर गरीबों, बेरोजगारों, किसानों, महिलाओं व अन्य वंचितों को यह जरूर सोचना है कि भाजपा के अच्छे दिन तो आपने ला दिए, लेकिन आपके ’अच्छे दिन’ लाने के उनके बहुप्रचारित लुभावने वादे का क्या हुआ? बल्कि उनका जीवन इतना त्रस्त क्यों?’

भाजपा के साथ—साथ कांग्रेस पर भी हमलावर होते हुए उन्होंने लिखा था, ‘कांग्रेस के गरीबी हटाओ की तरह भाजपा द्वारा भी बड़ी वादाखिलाफी, जबकि देश को संविधान के मानवतावादी व कल्याणकारी पवित्र उद्देश्य के तहत चलाकर बहुजनों का अपेक्षित विकास सरकार का मूल कर्तव्य। फिर करोड़ों गरीबों, एससी, एसटी, ओबीसी, अल्पसंख्यकों का जीवन लगातार लाचार, बदहाल क्यों?

उन्होंने आगे लिखा था, ‘किसी व्यक्ति या पार्टी विशेष के बजाय देश व देश के करीब सवा सौ करोड़ मेहनतकश जनता की गरीबी व बेरोजगारी-मुक्त अच्छे दिन लाने के लिए वोट करने में ही देश व जनहित निहित। देश में बहुजन-हितैषी अच्छी सरकार के लिए वोट करने के लिए आगे आयें।’

ईवीएम और 5 किलो अनाज को लेकर भी मायावती मोदी सरकार पर जमकर हमला बोल चुकी हैं। अपनी एक चुनावी सभा में ईवीएम पर मायावती ने कहा, भाजपा चुनाव जीतने के लिए ईवीएम में भी गड़बड़ी करती है, लेकिन इस बार कोई गड़बड़ी, जुमलेबाजी, नाटकबाजी और गारंटी काम आने वाले नहीं है। भाजपा ने अपने घोषणापत्र में जो वादे किए थे उनमें एक चौथाई भी पूरे नहीं हो सकी। इस बार भी भाजपा का घोषणा पत्र जुमलेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं है।’

वहीं मुस्लिमों के साथ होने वाले उत्पीड़न पर भी उन्होंने भाजपा को जमकर कोसा। उन्होंने हिंदुत्व के मुद्दे पर भी भाजपा को घेरते हुए कहा हिंदुत्व की आड़ लेकर भाजपा मुस्लिमों का शोषण कर रही है। बसपा सरकार में पिछड़ों, अनुसूचित जाति-जनजाति के साथ ही मुस्लिमों का भी हित सुरक्षित करने का काम किया जाएगा। बसपा कभी भी अपना घोषणापत्र इसलिए जारी नहीं करती है क्योंकि बसपा का विश्वास करके दिखाने में ज्यादा है। बसपा सरकार ने उत्तर प्रदेश में जो कार्य करके दिखाए, उनकी नकल दूसरी पार्टियां भी करती हैं।

गौरतलब है कि आज तीसरे चरण में जिन राज्यों में मतदान हो रहा है, उनमें असम, बिहार, छत्तीसगढ़, गोवा, गुजरात, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल, दादर नागर हवेली और दमन दीव शामिल हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *