उत्तरप्रदेश में दलित बेटी की शादी को रोकने के लिए गुंडों ने कहा बारात निकली तो ईंट-पत्थर बरसाएंगे

Share News:

उत्तरप्रदेश में पुलिस की कड़ी निगरानी में दलित लड़की की शादी हुई। बारात आने पर पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। पुलिस ने ड्रोन के जरिए पूरी बारात पर निगरानी करवाई।

यह भी पढ़ें:दलित महिलाओं को 21 साल बाद मिला न्याय, दुष्कर्म के आरोपियों को 7 साल की जेल और साढ़े छह हजार का जुर्माना

सुरक्षा की गुहार :

जानकारी के मुताबिक उत्तरप्रदेश के संभल जिले में 7 फरवरी बुधवार के दिन दलित समाज की लड़की की शादी पुलिस की भारी सुरक्षा में हुई। दरअसल गांव के गुंडों ने दलित लड़की के परिवार को बारात न चढ़ने और पथराव की धमकी दी थीं। जिसकी वजह से लड़की के परिवार वालों ने पुलिस प्रशासन से सुरक्षा की गुहार लगाई थीं।

यह भी पढ़ें:उत्तरप्रदेश में गुंडों ने घर में घुसकर दलित महिला के साथ की अश्लील हरकत, विरोध करने पर चाकू से हमला

पुलिस सुरक्षा में शादी :

घटना गुन्नौर थाना के गांव घुघैइया की है। इस गांव की रहने वाली दलित समाज की शीला ने अपनी बेटी की बारात को गुंडों द्वारा रोकने की धमकी देने की शिकायत करते हुए पुलिस से सुरक्षा मांगी थी। जिसके बाद पुलिस फोर्स एक्शन में आ गई और एसपी ने पुलिस तैनात कर पुलिस सुरक्षा में शादी को संपन्न कराने का आदेश दिया।

यह भी पढ़ें:2024-25 का अंतरिम बजट आखिर जनविरोधी क्यों हैं जानिये वजह

ड्रोन के जरिए निगरानी :

बुधवार शाम अलीगढ़ से बारात संभल पहुंची तो पुलिस ने इलाके को चारों तरफ से घेर लिया। बारात पूरी पुलिस सुरक्षा के साथ बैंड बाजे संग बारात निकली। पुलिस ने ड्रोन के जरिए पूरी बारात पर निगरानी करवाई।

यह भी पढ़ें:बाबा साहेब अंबेडकर ने ऐसा क्यों कहा था कि मामूली “भीमा से डॉ. अंबेडकर बनाने का श्रेय रमाबाई को जाता है”

ईंट-पत्थर बरसाएंगे :

“आज तक” की रिपोर्ट के मुताबिक दुल्हन की मां ने बताया कि गांव में उनका परिवार एकलौता दलित है। 7 फरवरी को शादी थी गांव के दबंगों ने धमकी दी थी कि बारात नहीं निकलने देंगे। अगर बारात बारात निकली तो ईंट-पत्थर बरसाएंगे जिसके बाद उन्होंने पुलिस से सुरक्षा मांगी थी।
पुलिस के इस एक्शन से लड़की के परिवार वाले खुश है इस मामले में दुल्हन के पिता ऋषि पाल का कहना है कि शादी के दौरान पुलिस प्रशासन ने उनका साथ दिया और पुलिस प्रशासन की सुरक्षा से वह काफी खुश हैं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *