पंचायत के फैसले के कारण महिला ने की आत्महत्या,जाँच में जुटी पुलिस

Share News:

मोतिहारी जिले से चौकाने वाली घटना सामने आई है जंहा एक महिला ने प्रेम प्रसंग को लेकर आत्महत्या कर ली है। आत्महत्या के पीछे को जो कारण हैं वो काफी हैरान करने वाला है। मनकररिया गांव में प्रेमिका ने इसलिए आत्महत्या की क्योकि पंचायत ने महिला के हाथ से उसके पूर्व प्रेमी की चप्पल से पिटाई करवायी थी जिसके बाद महिला ने ठीक दो दिन बाद आत्महत्या कर ली।

घटना पहाडपुर थाना क्षेत्र के मनकररिया गांव की है जहां का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, वीडियो में एक शादीशुदा महिला गांव के पंचायत और लोगों के सामने अपने पुराने प्रेमी की चप्पल से पिटाई कर रही थी।बता दे कि महिला को यह आदेश गांव की पंचायत ने दिया था और साथ ही जब महिला ने आदेश पर अपने पूर्व प्रेमी को पीटा तो उसका वीडियो भी बना लिया गया और वायरल कर दिया गया। जंहा इस घटना से पीटने वाला व्यक्ति तो आहत हुआ ही पर इससे महिला भी अंदर से सिहर उठी और घटना के दो दिन बाद उसने आत्महत्या कर ली।

बता दे कि बुधवार की रात मृतका के पति का चचेरे भाई का बेटा गांव आया था। जिसे महिला का पूर्व प्रेमी बताकर गांव में पंचायत बैठाई व महिला के हाथों में उक्त युवक की चप्पल से पिटाई करायी गयी। जिसका कथित वीडियो वायरल सार्वजनिक कर दिया गया था। थानाध्यक्ष महेन्द्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की गहन जांच कर रही है।

थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया। उन्होंने बताया कि 26 वर्षीया मृतका का ससुराल सुगौली थाने के एक गांव में था, लेकिन कुछ दिन पहले ही महिला अपने मायके आयी थी। यह भी बतया गया कि महिला की शादी को छह वर्ष हो चुके है। मृतका की मां के अनुसार गांव में हुई पिटाई की घटना को लेकर उनकी बेटी आहत महसूस कर रही थी और जिसके बाद उसने यह कदम उठाया है। थानाध्यक्ष महेंद्र कुमार ने बताया कि पुलिस मामले की इसी घटना के आधार पर जाँच कर रही है। बतौर पुलिस इस मामले में अभी तक कोई आवेदन नहीं मिला है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *