केरल : दलित लड़के की मौत से इलाके में हड़कंप, परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप

Share News:

देश मे दलितों के साथ अत्याचार लगातार बढ़ते जा रहे है। केरल के जिला कन्नूर के अरालम फार्म से एक 18 साल के दलित लड़के का शव एक खाली घर के अंदर लटका मिलने से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया है। मृतक का नाम जीतू बताया जा रहा है जो बारहवीं कक्षा में पढ़ता था। पुलिस ने मामले को आत्महत्या बताया है, तो वहीं पीड़ित परिवार पुलिस पर जांच में देरी बरतने का आरोप लगा रहा है।

■ फंदे से लटका मिला शव
सूत्रों के मुताबिक मृतक का एक लड़की से प्रेम-प्रसंग चल रहा था। जीतू लड़की से मिलने के लिए उसके घर की तरफ गया था, जब वह काफी समय तक घर नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू करी और जीतू को फंदे पर लटका पाया। पुलिस को पंचायत के सदस्यों ने बताया कि लड़के ने लड़की के साथ मतभेद की वजह से आत्महत्या का कदम उठाया है।

■ परिजनों ने लगाया हत्या का आरोप
मृतक के परिजनों ने लड़की के परिवार पर हत्या का आरोप लगाते हुए कहा है कि जातिवादी गुंडों की शह पर सच को छिपाने का प्रयास किया जा रहा है। मृतक के चाचा बीजू ने बताया कि जीतू के कपड़ों पर खून के निशान थे और शरीर पर मिट्टी लगी हुई थी। परिजनों का दावा है कि जीतू के पैरों पर भी चोट के निशान थे जैसे उसको घसीटा गया हो।

■ परिवार का पुलिस पर आरोप
पीड़ित परिवार ने पुलिस पर आरोप लगाया है कि पुलिस घटना स्थल पर देरी से पहुंची थी और इस मामले में अभी तक पुलिस ने लड़की और उसके परिवार वालों से पूछताछ भी नहीं की है। इस पर पुलिस ने सफाई देते हुए कहा कि मृतक के माता-पिता अभी सदमे में हैं, इसलिए हमने उनसे पूछताछ नहीं की है। हम जल्द ही जांच पूरी कर लेंगे।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *