बिहार के बांसा गांव में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ करने पर ग्रामीणों में भारी आक्रोश

Share News:

बिहार में बाबा साहेब अंबेडकर की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई। इस संदर्भ में भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल ने मामले की जांच की इस घटना से गांव में हड़कंप मच गया इस घटना से  गांव वालों में काफी आक्रोश है। इस तरह की घटनाएँ पहले भी हुई हैं उत्तरप्रदेश के जिले बंदायू में भी बाबा साहेब की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की गई थी और इस घटना के बाद गांव के लोगों में काफी आक्रोश था।

यह भी पढ़ें : घाटशिला के आदिवासी युवा श्याम मुर्मू के नाम जुड़ी ये बड़ी उपलब्धि, संताली भाषा की लिपि ओलचिकी का डिजिटल फोंट किया तैयार

जानकारी मुताबिक यह घटना बिहार के सासाराम जिले के बांसा गांव की है। जहां पर 19 फरवरी मंगलवार की रात को असामाजिक तत्वों के चलते बांसा में लगे बाबा साहेब अंबेडकर के बोर्ड को उखाड़ फेंक दिया गया। इस घटना की जानकारी मिलते ही भीम आर्मी के प्रतिनिधिमंडल मौके पर पहुंचे मामले की जांच की। भीम आर्मी के जिला प्रभारी अमित पासवान के नेतृत्व में पहुँचे प्रतिनिधिमंडल में शामिल लोगों ने गांव के लोगों से घटना के बारे में जानकारी ली।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के राजसमंद में दलित दूल्हे को घोड़ी से उतार मारपीट करने वाले 11 दोषियों को 5-5 साल की सजा, 6 साल बाद मिला न्याय

इस मामले में भीम आर्मी के जिला प्रभारी ने कहा कि बाबा साहेब जैसे महापुरुष की प्रतिमा के साथ छेड़छाड़ की घटना हम सबके लिए दुर्रभाग्यपूर्ण हैं। इस घटना से बांसा गांव के लोगों में काफी गुस्सा है। इससे पहले भी शिवसागर थाना के कोनार में संत रविदास और बाबा साहेब की प्रतिमा को खंडित किया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *