राजस्थान: दलित मजदूर को पानी की बूंद को तड़पाया, हुई मौत

Share News:

राजस्‍थान के चूरू से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. घटना सादुलपुर तहसील के गांव लसेड़ी की है. जहां एक दलित मजदूर को कृष्ण कुमार नायक को जातिवादियों ने बंधक बनाकर इतना पीटा कि उसकी मौत हो गई. इतना ही नहीं मारे गए मजदूर को बचाने के लिए जब उसके दो साथी मजदूर पहुचें तो जातिवादियों ने उनके साथ भी मारपीट की जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गए. फिलहाल राजगढ़ पुलिस ने शव को अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है, जबकि सरकारी अस्पताल में घायलों को भर्ती कर इलाज किया जा रहा है.

यह भी पढ़े: IIT Bombay Student Suicide: एग्ज़ाम के एक दिन बाद ऐसा क्या हुआ कि दलित छात्र ने हॉस्टल की 7वीं मंज़िल से लगा दी छलांग

मजदूरी के पैसे को लेकर था मामला:

जानकारी के मुताबिक मृतक कृष्ण कुमार नायक चूरू के गांव लादड़ि‍या का रहने वाला था. वह 10 दिन पहले ही अपने गांव के ही 2 अन्‍य मजदूरों रतन सिंह और सम्पत मेघवाल के साथ लसेड़ी गांव में मजदूरी करने गया था. दलित मजदूर कृष्ण कुमार नायक ने श्योकरण जाट के यहाँ मजदूरी की थी जिसके पैसे उसे अभी तक नहीं मिले थे। 12 फरवरी को काम के दौरान भगताराम जाट दलित मजदूर को पैसो का हिसाब करने के लिए अपनी बाइक पर लेकर गया था। लेकिन काफी समय बीत जाने के बाद भी कृष्ण कुमार वापस नहीं लोटा तो उसके साथी रतन सिंह और सम्पत मेघवाल उसे ढूंढते हुए भगताराम जाट के घर पहुंच गए।

मौके पर पहुंची पुलिस ( तस्वीर news18india )

यह भी पढ़े:  धर्मांतरित आदिवासियों को आरक्षण की सूची से हटाया जाए: जनजाति सुरक्षा मंच

दलित मजदूर को पानी की बूंद को तड़पाया:

 

भगताराम के घर पर उन्हें पता चला कि कृष्ण कुमार नायक वहाँ पहुंचा ही नहीं। इसके बाद दलित मजदूर भगताराम जाट के खेत पहुंचे तो खेत में बने कमरे में दलित मजदूर कृष्ण कुमार नायक को लाठी, डंडों और बिजली के केबल से पीटता पाया। दलित मजदूर पानी मांगता रहा लेकिन जातिवादियों को दया नहीं आई। इस बीच जब दोनों साथी उसे बचाने लगे तो खुद भी जातिवादियों के गुस्से की ज़द में आ गए।

प्रत्कात्मक तस्वीर

 

जातिवादियों ने मजदूर रतन सिंह और सम्पत मेघवाल को भी अधमरी हालत तक पीटा। फिलहाल रतन सिंह और सम्पत मेघवाल को सरकारी अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है. पुलिस ने मृतक कृष्ण कुमार नायाक के शव को अस्पलात के मोर्चरी में भिजवा दिया है।

यह भी पढ़े: मध्यप्रदेश: छतरपुर में जातिवादियों ने दलितों को रविदास जंयती मनाने से रोका, बसपा ने किया प्रदर्शन का एलान

9 लोगो पर दर्ज हुई FIR :

घटना की जानकारी के बाद खेत में बने कमरे में पहुंची पुलिस को श्रमिक मृत मिला, जबकि उसके 2 साथी अधमरी हालत में पड़े थे. दलित मजदूरों रतन सिंह और सम्पत मेघवाल ने मामले ने आरोपी जयवीर जाट, दिलबाग जाट, गुट्टा जाट, मनिंदर जाट, कृष्ण जाट, धरमवीर जाट, भगताराम जाट समेत कुल 9 लोगो पर राजगढ़ थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *