पानी लेने गई दलित बच्ची के साथ पुजारी की अभद्रता, जातिसूचक गालियाँ देकर भगाया

Share News:

कर्नाटक : रामगर जिले के चन्नामनहली गांव के मरम्मा मंदिर के परिसर में दलित (अनुसूचित जाति) लड़की के साथ मंदिर के पुजारी और उसकी बहन ने अभद्रता की । दलित लड़की को मंदिर के परिसर से पानी लेने के लिए रोका गया और मंदिर में फिर से प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी गई। यही नहीं पुजारी और उसकी बहन ने दलित बच्ची को जातिसूचक शब्दों से अपमानित भी किया । बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।

यह भी पढ़े : Delhiuniversity में धरने पर बैठे लोगो ने क्यों कहा, ना पढ़ेगा India , ना सवाल पूछेगा India

मंदिर के पास से दलित बच्ची को पानी लेने से रोका :

मामला 9 अक्टूबर का है । जब अनुसूचित जाति की 13 वर्षीय भावना मरम्मा मंदिर के परिसर से सार्वजनिक नल से पानी लेने गई थी । जब भावना पानी लेने गई थी तब मंदिर के पुजारी कुमार केंचप्पा और उसकी बहन यशोदा दोनों लड़की को देखकर भड़क गए। दोनों ने लड़की के मंदिर में प्रवेश करने का विरोध किया और कहा कि इसने मंदिर को अपवित्र किया है । लड़की पर पुजारी और उसकी बहन दोनों ने बच्ची के साथ जातिसूचक गाली गलौच भी की । साथ ही उसे मंदिर में फिर से प्रवेश न करने की चेतावनी भी दी ।

यह भी पढ़े : राज्यों में गठबंधन पर ज़ोर क्यों दे रही बीएसपी ?

दलित बच्ची के चाचा के साथ भी मारपीट :

जब लड़की ने घटना के बारे में अपने परिवार को बताया तो उसके चाचा प्रसन्न कुमार और उसके चाचा के दोस्त जयकुमार ने मंदिर में जाकर घटना के बारे में पूछताछ की तो उनके साथ भी पुजारी और उसकी बहन ने जातिसूचक गालियाँ देते हुए मारपीट की । घटना में दलित बच्ची के चाचा और उसके दोस्त दोनो जख्मी हो गए । जिसके बाद राह चलते लोगो ने प्रसन्न कुमार जयकुमार दोनो को अस्पताल पहुँचाया और घटना की जानकारी पुलिस को दी ।

यह भी पढ़े :  मान्यवर कांशीराम परिनिर्वाण दिवस : यादों में कांशीराम

जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस को पुजारी और उसकी बहन नहीं मिलें । पुलिस ने पुजारी और उसकी बहन के खिलाफ एससी और एसटी अधिनियम की विभिन्न धाराओं समेत मारपीट और धमकी देने के तहत मामला दर्ज कर लिया है । और मामले की जांच की जा रही है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *