राजस्थान में पुलिस की मौजूदगी में दलित दूल्हे समित बारातियों पर हुआ पथराव,मूकदर्शक बनी पुलिस

Share News:

जयपुर जिले के पावटा कस्बे के जाटाला में गुरुवार रात दलित दूल्हे की बारात पर पुलिस की मौजूदगी में पथराव किया गया जिसमे बारात में आए 12 लोग घायल ही गए है हालाँकि दुल्हे ने शादी से पहले ही मुख्यमंत्री, डीजीपी, DM, SP, स्थानीय पुलिस को पत्र लिखकर लिखकर सुरक्षा की मांग भी की थी जिस कारण मौके पर पुलिस भीं मौजूद थी पर वो हाथ पर हाथ धरे तमाशा देखती रही ये बहुत आश्चर्यजनक हैं कि मौके पर 5 थानो की सैकड़ो पुलिस वालो की मौजूदगी मे बारात पर पथराव होता है पुलिस मुक दर्शक बन देखती रही। इसी बात से आप समझ सकते है कि राजस्थान की कानून व्यवस्था कितनी मजबूत है।

बता दे कि जयपुर में हुई इस घटना से दलित समाज में आक्रोश व्याप्त हो गया। और आस पास के लोगों ने न्याय की मांग की हैं घटना दूल्हे के घोड़े पर बैठने से शुरू हुई थी क्योंकि कुछ असामाजिक तत्वों ने दूल्हे का घोड़ी पर बैठने को लेकर विरोध जताया। इसी आशंका को देखते हुए दुल्हन पक्ष के लोगों ने दस दिन पहले पुलिस थाने में सूचना भी दी थी। लेकिन दबंगों के आगे पुलिस नाकाम साबित हुई और पीड़ित परिवार को जातिवादी आतंकियों का तांडव झेलना पड़ा।

घटना में पथराव से कई लोगों को चोटें आई हैं तो कई लोगों घायल भी हुए हैं । वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी वहां से भाग गए। घटना की सूचना पर तत्काल जयपुर ग्रामीण एसपी मनीष अग्रवाल और क्षेत्रीय विधायक इंद्राज गुर्जर वहां पहुंचे। पुलिस सुरक्षा में रात एक बजे दूल्हा विकास व दुल्हन उषा ने सात फेरे लिए और फिर विदाई हुई। इसके बाद आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पीड़ित पक्ष के लोग धरने पर बैठ गए।

एसपी मनीष त्रिपाठी ने बताया कि घटना दुखद है और जाँच जारी हैं जिसमें पुलिस और आरोपियों सभी पर जाँच होगी उन्होंने कहा कि संविधान में सबको बराबरी का दर्जा मिला हुआ है और वही ये भी कहा कि घटना को लेकर पुलिस के स्तर पर कहां चूक हुई। इसकी भी जांच करवाई जाएगी। खिलाड़ी बैरवा ने कहा कि गहलोत सरकार में चार कैबिनेट मंत्री दलित वर्ग से हैं बावजूद इसके गुरूवार रात को दलित वर्ग के साथ इस तरह की घटना हो गई। गौरतलब है कि जयपुर जिले की पावटा की ग्राम पंचायत कैरोड़ी की ढाणी जटाला में गुरूवा देर रात दलित दूल्हे की बारात पर कुछ लोगों ने पथराव कर दिया था, जिसमें 12 लोग घायल हो गए। बरात पर हुए पथराव से अफरा-तफरी मच गई थी। पुलिस के कई वाहन भी इसमें क्षतिग्रस्त हो गए थे।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *