राज्यों में गठबंधन पर ज़ोर क्यों दे रही बीएसपी ?

Share News:

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 6 अक्टूबर को छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी का पूर्ण रूप से बहुजन समाज पार्टी में विलय हो गया। इसकी जानकारी बहुजन समाज पार्टी द्वारा विज्ञप्ति जारी कर दी गयी। रायपुर के अग्रवाल अग्रवाल मैरिज पैलेस में बहुजन समाज पार्टी की मीटिंग में बसपा के राज्य सभा सांसद रामजी गौतम की मौजूदगी में छत्तीसगढ़ निषाद पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में करवाया गया। निषाद पार्टी (निर्बल इंडिया शोषित हमारा आम दल) के छत्तीसगढ़ प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार निषाद और उनके सैकड़ों साथी छत्तीसगढ़ की पूरी इकाई ने आज बहुजन समाज पार्टी की विचार धारा और मायावती की सर्वजन हिताय व सर्वजन सुखाय की नीति से प्रभावित होकर अपनी पूरी पार्टी का विलय बहुजन समाज पार्टी में कर लिया।

यह भी पढ़े : दिल्ली विश्वविद्यालय में धरने पर बैठीं दलित प्रोफेसर Dr. Ritu Singh का Exclusive Interview

गठबंधन हुआ मज़बूत : राम जी गौतम :

BSP द्वारा जारी किया गया पत्र

 

बसपा के राज्य सभा सांसद रामजी गौतम जी ने कहा कि निषाद पार्टी के बसपा में विलय होने से हमारा गठबंधन और मजबूत हो गया है। बसपा, गोडवाना गणतंत्र पार्टी और निषाद पार्टी मिलकर छत्तीसगढ़ में बहुमत की सरकार बनाने की दिशा में काफी आगे बढ़ गये है। ऐसे में हमारे गठबंधन में और भी कई सामाजिक और राजनीतिक दलो के शामिल होने की उम्मीद है।

यह भी पढ़े : लोकसभा चुनावों के लिए BSP सुप्रिमों मायावती ने बताई बीएसपी की खास रणनीति, आप भी जानिए

कौन – कौन रहा शामिल :

बीएसपी के इस खास आयोजन के अवसर पर एड. नर्मदा प्रसाद अहिरवार, मनीष आनंद, द्वय केन्द्रीय कोऑर्डिनेटर बसपा छत्तीसगढ़ और दाउराम रत्नाक, ओ.पी. बाचपेयी, दुजराम बौद्ध, देवलाल सोनवंशी, राधेश्याम सूर्यवंशी सर्व प्रदेश प्रभारी और हेमंत पोयाम प्रदेशा अध्यक्ष छत्तीसगढ़ और सैकड़ों की संख्या में दोनो पार्टी के कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

यह भी पढ़े :  हिंदु कोड बिल और डॉ अंबेडकर का इस्तीफा 

बसपा बना रही अपना गठबंधन :

गौरतलब है कि देश की अधिकतर पार्टियां एनडीए और इंडिया गठबंधन में शामिल हो रही है लेकिन बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने इन दोनों ही गठबंधन में शामिल होने से परहेज़ किया है। लेकिन अब छत्तीसगढ़ में क्षेत्रिय पार्टियों के साथ लगातर बीएसपी का हो रहा गठबंधन इस तरफ इशारा कर रहा है कि बीएसपी सुप्रीमो मायावती चाहती है कि NDA और INDIA की ही तरह बीएसपी भी एक तीसरे सबसे बड़े गठबंधन को लीड करती हुई दिखाई दे। इसी कड़ी में बीएसपी ने सबसे पहले छत्तीसगढ़ में गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन किया वहीं अब छत्तीसगढ़ में निषाद पार्टी का खुद में पू्र्ण रूप से विलय कर लिया है। बताते चलें कि साल 2008 में भी बीएसपी ने गौंडवाना गणतंत्र पार्टी से गठबंधन कर छत्तीसगढ़ में अच्छी पकड़ बनाई थी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *