बिजनौर में दलित महिला के गैंगरेप का मुख्य आरोपी पुलिसकर्मी गिरफ्तार, अन्य आरोपी अब तक फरार

Share News:

आरोपी शुभम परिवार वालों के बहकावे में आकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और भारी-भरकम दहेज की मांग की। जब उसने मायके से दहेज लाने से इनकार कर दिया, तो शुभम ने अपने दोस्त मुकुल और शहजाद के साथ मिलकर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

UTTARPRADESH NEWS: उत्तरप्रदेश से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने एक बार फिर महिलाओं की सुऱक्षा पर सवाल खड़े कर दिए हैं। दरअसल यूपी में एक दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म के मामले में सिपाही को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। जबकि अन्य आरोपी अभी तक फरार है। जानते हैं पूरा मामला

यह भी पढ़ें :9 घंटे तक दिल्ली के तीन बड़े अस्पतालों के चक्कर काटती रही उत्तराखंड की सपना, किसी ने नहीं किया एडमिट-कैंसर रोगी की चली गयी जान

दलित महिला से सामूहिक दुष्कर्म :

दरअसल ये पूरा मामला उत्तरप्रदेश के बिजनौर का है जहां पर एक दलित महिला से सिपाही और उसके दोस्तों ने मिलकर सामूहिक दुष्कर्म किया। हालांकि उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले की नहटौर थाना पुलिस ने सिपाही को गिरफ्तार कर लिया है लेकिन अन्य आरोपी अब तक फरार हैं।

यह भी पढ़ें :दलित रेप पीड़िता से मजिस्ट्रेट ​बोला ‘कपड़े उतारो, मैं तुम्हारे शरीर पर चोट के निशान देखना चाहता हूं…’ SC/ST एक्ट में मुकदमा दर्ज

आरोपी सिपाही आबकारी विभाग में कार्यरत :

जानकारी के मुताबिक आरोपी सिपाही आबकारी विभाग में कार्य करता है। पीड़ित महिला ने अपने बयान में बताया कि आरोपी सिपाही ने अपने साथियों के साथ मिलकर बारी बारी से उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता ने अपने बयान में बताया कि आरोपी सिपाही का नाम शुभम है और उसकी मुलाकात आरोपी शुभम से साल 2015 में हुई थी। आरोपी तभी से शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता आ रहा है। इसी दौरान गर्भ ठहर जाने पर उसने 22 मई 2023 को बिजनौर के एक निजी अस्पताल में ले जाकर उसका गर्भपात करा दिया।

यह भी पढ़ें :Dalit Times Impact : चंद्रशेखर आजाद ने सुनी गैंगरेप के बाद मौत मामले में मां की मार्मिक पुकार, कहा बहन को न्याय​ दिलवाकर रहेंगे

पीड़िता ने क्या कहा ?

पीड़िता ने कहा कि दोनों की अलग-अलग जाति होने के कारण उसने 26 मई 2023 को समाज के डर से आर्य समाज के एक मंदिर में उसके साथ शादी कर ली, लेकिन इस शादी से शुभम के परिवार वाले खुश नहीं थे। वे बाद में उसे दहेज के लिए प्रताड़ित करने लगे। इसके बाद शुभम उसे अपने साथ बुलंदशहर ले गया, जहां पर वह आबकारी विभाग में सिपाही के पद पर कार्यरत था। वे दोनों एक होटल में कमरा लेकर पति-पत्‍नी के रूप में साथ-साथ रहने लगे।

यह भी पढ़ें :BHU में दलित छात्र से अप्राकृतिक दुष्कर्म के बाद मारपीट, गाली-गलौज और जान से मारने की भी मिली धमकी

मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित :

पीड़िता ने आरोप लगाया कि आरोपी शुभम परिवार वालों के बहकावे में आकर उसे मानसिक और शारीरिक रूप से प्रताड़ित करने लगा और भारी-भरकम दहेज की मांग की। जब उसने मायके से दहेज लाने से इनकार कर दिया, तो शुभम ने अपने दोस्त मुकुल और शहजाद के साथ मिलकर बारी-बारी से उसके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया।

यह भी पढ़ें :अपने “भूमिहार हूँ चमा# थोड़ी हूँ” वाले विवादित बयान पर मुन्ना शुक्ला ने दी सफाई, क्या कहा ?

नहटौर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोलंकी का बयान :

नहटौर थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार सोलंकी ने बताया कि पीड़िता की शिकायत पर 21 मार्च को आरोपी शुभम, मनोज, संजय, रोशी, सुभाष, मुकुल और शहजाद के खिलाफ आईपीसी की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया था। पुलिस ने बुधवार को मुख्य आरोपी शुभम को गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस अन्य आरोपियों की तलाश कर रही है। जल्द ही सभी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *

error: Content is protected !!