अपने “भूमिहार हूँ चमा# थोड़ी हूँ” वाले विवादित बयान पर मुन्ना शुक्ला ने दी सफाई, क्या कहा ?

Share News:

लालू प्रसाद यादव के नेता मुन्ना शुक्ला का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है । वायरल वीडियो में मुन्ना शुक्ला जातिसूचक शब्द “चमा#” कहते हुए नज़र आ रहे हैं। बता दें कि राजनीतिक गलियारों में ये बात चर्चा में हैं कि इस लोकसभा चुनावों में आरजेडी यानी राष्ट्रीय जनता दल ने बिहार के वैशाली से मुन्ना शुक्ला को टिकट दिया है। वायरल वीडियो में मीडिया से बात करते हुए मुन्ना शुक्ला ने कहा कि टिकट का कुछ काम बचा है मैं उसे पूरा करके आता हूँ फिर आपसे बात करता हूँ। आप सबकी सेवा मैं 2004 से करता आ रहा हूँ। इस बीच एक पत्रकार ने उनसे पूछा की भूमिहार वोटों की बात चल रही है जिसके बाद मुन्ना शुक्ला कहते हैं कि “हम भी भूमिहार है चमा# थोड़ी न हैं।”

विवादित बयान :

अपने नेता मुन्ना शुक्ला के इस बयान को लेकर अब लालू प्रसाद यादव अब चौतरफा घिर गए हैं। सोशल मीडिया पर उन्होंने जातिवादी मानसिकता वाला कहा जा रहा है। एक सोशल मीडिया यूज़र जीतू राजोरिया ने लिखा, ” आरजेडी के कार्यकर्ता सुबह से शाम तक दलित हितेषी होने का राग अलापते हैं। अब उनके नेता द्वारा अनुसूचित जाति को अपमानित करने वाला बयान दिया गया है। अभी तक न तो आईडीई पार्टी से निष्काषित किया गया है और न ही इस पर पार्टी की तरफ से कोई प्रतिक्रिया दी गयी है। ये लोग सिर्फ़ संविधान खत्म होने की बात कहकर दलितों के वोट हड़पते हैं”

वहीं एक दूसरे सोशल मीडिया यूज़र सूरज कुमार बौद्ध ने लिखा, ” मुन्ना शुक्ला की भाषा देखिए। 1994 में इसी के भाई छोटन शुक्ला की शव यात्रा के दौरान गोपालगंज डीएम जी कृष्णैया की निर्ममता से हत्या कर दी गई थी। राजद जी कृष्णैया के इस हत्यारोपी को वैशाली से टिकट दे रही है। क्या यही है लालू का सामाजिक न्याय?

कौन हैं मुन्ना शुक्ला ?

मुन्ना शुक्ला को बिहार में बाहुबली नेता कहा जाता है। साल 2000 में बिहार की वैशाली लोकसभा से मुन्ना शुक्ला निर्दलीय चुनाव लड़े थे। 2005 में लोजपा की टिकट पर तो 2009 में जेडीयू की टिकट पर चुनाव लड़ा था। शनिवार 30 मार्च को मुन्ना शुक्ला पटना में राबड़ी आवास पहुंचे थे। लालू प्रसाद यादव से वैशाली की सीट को लेकर हुई बातचीत के बाद उन्होंने मीडिया में खुद को बिहार की वैशाली सीट से उम्मीदवार बताया। हालांकि इस दौरान उन्होंने कहा वह भी भूमिहार है चमा# नहीं हैं। हालांकि वीडियो वायरल होने के बाद अपने बयान पर सफ़ाई देते भी नज़र आए।

विवादित बयान पर सफ़ाई :

विवाद बढ़ने पर मुन्ना शुक्ला ने अपने बयान पर सफाई दी है। उन्होंने कहा कि मैं सभी वर्गों का सम्मान करता हूं। मेरी मंशा किसी को दुख पहुंचाने की नहीं थी। अगर किसी को मेरे बयान से तकलीफ हुई है तो मैं माफी मांगता हूं।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *