असदुद्दीन ओवैसी ने जेड कैटेगरी सुरक्षा को नाकारा कहा- “मैं मौत से नहीं डरता”

Share News:

एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने केंद्र सरकार द्वारा दी गई जेड कैटेगरी सुरक्षा लेने से इनकार कर दिया है। ओवैसी पर हुए हमले के बाद केंद्र सरकार ने शुक्रवार को असदुद्दीन ओवैसी को सीआरपीएफ के कमांडो द्वारा ‘जेड’ श्रेणी की सुरक्षा देने का फैसला किया था। लेकिन ओवैसी ने इस सुरक्षा को ठुकराते हुआ कहा कि “मैं मौत से नहीं डरता”

असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि मैं मौत से नहीं डरता , मुझे जेड श्रेणी की सुरक्षा नहीं चाहिए, मैं इसे लेने से इंकार करता हूं , मुझे ‘ए’ श्रेणी का नागरिक बना दो, मैं चुप नहीं रहूंगा जब तक सरकार रहेगी मैं हमेशा सरकार की गलत नीतियों के खिलाफ बोलता रहूँगा, न्याय करें हमलावरों पर यूएपीए लगाए, उन्होंने कहा “सरकार से अपील है कि नफरत, कट्टरता को खत्म करने का काम करें।”

बता दे कि एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी के काफिले पर हापुड़ टोल टैक्स पार करते हुए दो व्यक्ति ने ताबड़तोड़ गोली चलाई थी जिसके बाद उन्होंने ट्वीट कर मामले की जानकारी दी थी।बताया गया कि घटना के बाद शूटर अपने हथियार छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने ओवैसी के काफिले पर फायरिंग करने वाले दोनों आरोपियों सचिन और शुभम को गुरुवार रात गिरफ्तार कर लिया था। बता दे कि आरोपियों को 14 दिन की रिमांड पर हिरासत में भेज दिया गया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *