बसपा सुप्रीमो मायावती ने राजनैतिक पार्टियों पर साधा निशाना- BJP ने अपने 50% वादे भी नहीं किए पूरे

Share News:

बसपा सुप्रीमो मायावती ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बड़ी पार्टियों पर निशाना साधा हुए कहा कि  चुनाव आते देख भाजपा सरकार आधी अधूरी योजनाओं का ही लोकार्पण व शिलान्यास कर रही है। जनता उनके झांसे में नहीं आएगी।बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हम यूपी विधानसभा चुनाव 2022 के लिए किसी भी दल के साथ चुनावी समझौता नहीं करेंगे और अकेले ही चुनाव लड़ेंगे। उन्होंने कहा कि हम जनता से गठबंधन करेंगे और प्रदेश में सरकार बनाएंगे।

उन्होंने कहा कि चुनाव आते देख भाजपा ताबड़तोड़ सरकारी योजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण कर रही है। ये योजनाएं अभी आधी-अधूरी ही हैं। जनता इनके झांसे में नहीं आएगी।उन्होंने कांग्रेस व सपा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस भी भाजपा की राह पर है इसलिए लगातार लोकलुभावन घोषणाएं कर रही है। अगर उन्होंने सत्ता में रहते हुए 50 फीसदी भी अपने वादे पूरे किए होते तो आज केंद्र की सत्ता से बाहर न होते।मायावती ने कहा कि जनता सपा के चुनावी वादों पर यकीन नहीं करेगी और उन्हें वोट नहीं देगी।

मायावती ने प्रेस के दौरान कहा की चुनाव के समय भाजपा ताबड़ तोड़ वाडे कर रही हैं साथ ही जिसमे अधिकतर झूठे वादे किए जा रहे हैं उन्होंने कहा की चुनाव के कारण ही गरीबो में मुफ्त राशन बांटा जा रहा जो चुनाव के बाद खत्म हो जाएगा जनता को इन सभी का ध्यान रखना चाहिए क्योकि जिस तरह से महंगाई बढ़ रही हैं और सरकार उस विषय में कुछ नहीं कर रही है तो ये दिखता हैं की ये सभी केवल चुनाव तक ही सिमित रहने वाले वादे मात्र हैं. उन्होंने कांग्रेस और अन्य पार्टियों को भी आड़े हाथो लिया और कहा की कांग्रेस की कथनी और करनी में सदा ही अंतर रहा हैं।

मायावती ने कहा की सपा और बसपा दोनों की राजनीती सदा ही साम्प्रदायिक और जातिवादी रही हैं जनता हमेशा भाजपा के काल में हुई घटना और तेज़ी से बढ़ती महंगाई को नहीं भूलने वाली चाहे पार्टिया कितना भी प्रलोभन क्यों न दे।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *