UP के सहारनपुर में मुस्लिम समुदाय पर दलितों के श्मशान पर अवैध तरीके से कब्जे के प्रयास का आरोप

Share News:

उत्तरप्रदेश से इंसानियत को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है। उत्तरप्रदेश में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने दलितों के श्मशान पर कब्जा करने के लिए JCB (बेकहो लोडर) चलवा दिया जिसकी वजह नए शव बाहर आ गए जिनके माँस को कुत्ते नोचकर खा रहे थे। जब दलित समुदाय ने इसका विरोध किया उन्हें भीमटा और दूसरी जातिसूचक गालियां दी गईं।

यह भी पढ़ें :UP में निकलेगी सामाजिक न्याय पदयात्रा, माचा से निकली यात्रा का कांशीराम जयंती पर कठारा कानपुर में होगा समापन

श्मशान घाट पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा :

पूरा मामला उत्तरप्रदेश के सहारनपुर का है जहां श्मशान की ज़मीन को हथियाने का मामला सामने आया है। जानकारी के मुताबिक बॉबी अंसारी और शाहनवाज पर दलित समुदाय के लोगों का श्मशान घाट पर गैरकानूनी तरीके से कब्जा करने का आरोप लगा है। जब दलितों ने इसका विरोध किया तब उन्हें जातिसूचक गालियां दी गईं और जान से मार डालने का प्रयास किया गया और आरोपियों द्वारा गोलियाँ भी चलाई गईं। पीड़ितों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है।

यह भी पढ़ें :केरल के त्रिशूर में दो आदिवासी बच्चों के क्षत-विक्षत शव बरामद, 2 मार्च को शहद लेने गये थे जंगल

पीड़ित का बयान :

दरअसल सहारनपुर के थानाक्षेत्र जनकपुरी के गाँव सड़क दूधली में रहने वाले अनुसूचित जाति (SC) वर्ग के संजय कुमार ने 9 मार्च शनिवार के दिन पुलिस में आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई है। अपनी शिकायत में पुलिस को संजय कुमार ने बताया कि” उनके गाँव के अब्दुल ने डेढ़ साल पहले अपनी 5 बीघा जमीन खान आलमपुर की शाहीन नाम की महिला को बेची थी। इसी जमीन पर बॉबी अंसारी और शाहनवाज अवैध तौर पर एक कॉलोनी बना रहे थे। बॉबी अंसारी का दूसरा नाम कमरूजमा भी है, जो शाहीन के ही गाँव में रहता है। शिकायत में पीड़ित ने आगे बताया कि जिस जगह बॉबी अंसारी अवैध कॉलोनी बनवा रहा है, उसी के बगल श्मशान घाट है। यहाँ पीड़ित परिवार व आसपास के मृतकों का अंतिम संस्कार किया जाता है। आरोप है कि बॉबी अंसारी और शाहनवाज ने श्मशान घाट पर भी अवैध ढंग से कब्ज़ा करने के लिए उस पर JCB मशीन चलवा दी। इस हरकत की वजह से वहाँ बनी हुई समाधियाँ उखड़ गईं। आरोपितों द्वारा श्मशान घाट में बने पेड़ों को भी उखाड़ दिया गया। बॉबी अंसारी और शहनवाज की मंशा श्मशान के बीचो-बीच से रास्ता निकालने की बताई जा रही है।”

यह भी पढ़ें :बिहार के वैशाली में ईंट-भट्टे पर काम करने वाली दलित बच्ची के साथ दुष्कर्म का प्रयास, बचाने आए पिता को बंधक बनाकर पीटा

पीड़ितों पर गोलियाँ भी चलाई गईं :

पीड़ित दलित संजय कुमार ने बताया कि बॉबी अंसारी और शाहनवाज की इस हरकत से उनकी भावनाएँ आहत हुई हैं। श्मशान पर बुलडोजर चलने की जानकारी मिलते ही संजय के साथ प्रेमचंद, जितेंद्र, बृजेन्द्र और मुकेश आदि कई अन्य लोग ऐसा न करने की मिन्नत लेकर बॉबी अंसारी के पास गए। आरोप है कि तब बॉबी ने पीड़ितों को भीमटा और च**र सहित कई अन्य जातिसूचक शब्द बोले। दोनों आरोपितों ने पीड़ितों पर गोलियाँ भी चला दीं। जैसे-तैसे पीड़ित अपनी जान बचा कर वहाँ से लौटे।

यह भी पढ़ें :UP के सोनभद्र में आदिवासी महिला ने 2 लोगों पर लगाया सरकारी आवास का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप

सहारनपुर के एडिशनल एसपी ने क्या कहा ?

सहारनपुर के एडिशनल एसपी ने बताया कि “घटना की सूचना मिलते ही पुलिस फ़ौरन मौके पर पहुँची और दोनों आरोपितों को हिरासत में ले लिया गया है। दोनों के अतिरिक्त कुछ अन्य अज्ञात लोगों पर भी केस दर्ज किया गया है, जिनकी तलाश की जा रही है। सभी पर IPC की धारा 297, 307, 323, 504 और 506 के अतिरिक्त SC/ST एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। ऑपइंडिया के मुताबिक पीड़ित संजय कुमार ने बताया कि सड़क दूधली गाँव मुस्लिम बाहुल्य है, जहाँ दलित समुदाय के लोगों की आबादी 40% के आसपास है। बनाई जा रही अवैध कॉलोनी का नाम ‘शाह कॉलोनी’ दिया गया था। उन्होंने बताया कि JCB चलने से कुछ नए शव बाहर आ गए थे, जिनके माँस कुत्ते नोच कर खा रहे थे। पीड़ित ने पुलिस कार्रवाई से खुद को संतुष्ट बताया है।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *