भाजपा सरकार में क्यों खुश नहीं, आदिवासी समाज
मध्यप्रदेश भाजपा सरकार में आदिवासियों में नाराजगी थमने का नाम नहीं ले रहीं है। एक तरफ उनके उपर अत्याचार बढ़ता ही जा रहा है तो वही दूसरी तरफ सरकार उन्हें मनाने के लिए तमाम कोशिश कर रहीं है। लेकिन इन सबके बीच उनका गुस्सा नहीं थम रहा है। वहीं अब खब़र आ रही है कि शिवपुरी जिले में सहरिया आदिवासी समाज वन भूमि अधिकार अधिनियम के तहत मिलने वाले पट्टे न दिए जाने से नाराज दिखाई दे रहें है।
यह भी पढ़े, बिहार: जाति जनगणना पर रोक लगाने वाली याचिका को खारिज कर पटना हाईकोर्ट ने क्या कहा ?
बारिश में धरने पर बैठे आदिवासी
आदिवासी समाज का पट्टे न दिए जाने के साथ ही आरोप है कि सहरिया आदिवासी महिलाओं को पोषण आहार की जो राशि मिलती थी वह भी नहीं मिल रही है। इन समस्याओं को लेकर सहरिया आदिवासियों ने कलेक्ट्रेट कार्यालय का घेराव किया। आदिवासी समुदाय ने सुनवाई न होने पर नाराजगी जाहिर करते हुए नारेबाजी भी की और बारिश भीगते हुए कलेक्टर को ज्ञापन दिया।
यह भी पढ़े, संत कबीर : कबीर के वो दोहे जो अंधविश्वास और पाखंडवाद की बखिया उधेड़ते है.. पढ़िए
आदिवासियों से योजनाएं कोसों दूर
सहरिया आदिवासी समाज ने अपनी ज्ञापन के दौरान कहा कि शासन द्वारा चलाई जा रही योजनाओ का उनको लाभ नहीं मिल रहा है। साथ ही कहा कि उनके गांव में राशन भी नहीं मिल रहा है। दुकानों पर निर्धारित मात्रा में खाद्यान्न सामग्री वितरित नहीं की जा रही है। वहीं उनका कहना है कि इसके पहले भी कई बार शिकायत दर्ज कराई गई है। लेकिन कोई सुनवाई नहीं हुई। इसलिए जनसमूह में एकत्रित होकर सहरिया आदिवासियों ने ज्ञापन दिया है।
यह भी पढ़े, जयंती विशेष : दलितो को अंध विश्वास के खिलाफ़ जागरूक करने वाले नाना पाटिल को कितना जानते हैं आप ?
समस्या का समाधान करे प्रशासन
आदिवासियों ने बताया कि गांवों में शिविर लगाकर आदिवासियों व अन्य ग्रामीणों की समस्याएं एकत्रित की। अब ज्ञापन के माध्यम से कलेक्टर कार्यालय पर आकर यह समस्याएं दी हैं। प्रशासन से इन समस्याओं के निराकरण करने की मांग की है।
*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *
महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।