लोकसभा चुनाव – आजमगढ़ में आकाश आनंद ने भरी हुंकार, कहा- बंदूक की गोली की तरह करें अपने एक एक वोट का इस्तेमाल

Share News:

25 अप्रैल को आजमगढ़ जिले के लालगंज में पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में बसपा के राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने गुरुवार को जनसभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने राष्ट्र निर्माता बाबा साहेब के द्वारा दिये मताधिकार की ताकत का एहसास जनता को कराया।

पेपर लीक पर आक्रामक रूप और बुलंद आवाज से भाजपा पर किया प्रहार

यह भी पढ़े : राजकोट पुलिस हिरासत में दलित शख्स की मौत के बाद अब पुलिसिया प्रताड़ना से दोस्त की भी मौत, परिवार लगा रहा गंभीर आरोप

बसपा राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने आजमगढ़ की जनता व युवाओं से पेपर लीक पर पूछते हुए कहा कि जब आप किसी सरकारी नौकरी का पेपर देते हैं और बाद में पेपर लीक हो जाता है तो क्या मन करता है। यही करता है न कि जिसने पेपर लीक किया उसका गूदा निकाल कर जमीन में गाड़ दें। वैसे ऐसा तो हम कर नहीं सकते हैं लेकिन बाबा साहब ने जो वोट की ताकत दिया है उसको बंदूक की गोली की तरह प्रयोग हम इन पर कर सकते हैं। उक्त बाते बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद ने गुरुवार को लालगंज लोकसभा क्षेत्र के मई खरगपुर में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए कही।

बसपा हर वर्ग के लोगों के हितों के लिए लड़ने वाली पार्टी है

बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि बसपा एक मिशन है, एक विचारधारा हैं जो शोषित वर्ग के साथ-साथ आम जनता के हित को लेकर लड़ने वाली पार्टी है। और आगे कहा कि पार्टी मुखिया बहनजी की नीतियां सभी जानते हैं और उनके शासन काल को भी लोगों ने देखा है। आज सबसे बुरा हाल युवाओं का है। मां-बाप काफी पैसा खर्च कर हमें पढ़ाते हैं। इसके बाद हमारी जिम्मेदारी होती है कि हम भी कमा कर मां-बाप व परिवार की देखभाल करें। लेकिन आज ऐसा हो नहीं है।रोजगार मिल नहीं रहा तो सरकारी नौकरी की भर्ती पेपर लीक होने के चलते रद्द हो जा रही है। जिसके चलते युवा बेरोजगार होकर घूमने को मजबूर हैं। ऐसा करने वालों को अब सबक सिखाने का वक्त आ गया है।

यह भी पढ़े : ‘BJP कर रही है युवाओं का भविष्य खत्म, इससे बड़ा देशद्रोही कोई नहीं…’ गोरखपुर में सपा और कांग्रेस पर भी जमकर बरसे आकाश आनंद

आगे जनसभा को संबोधित करते बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक
आकाश आनंद ने कहा कि बाबा साहब ने हमें वोट की ताकत दिया है। जिसका अब हमें सही इस्तेमाल करना है। आपको बता दें कि आजमगढ़ जिले में बसपा के राष्ट्रीय समन्वयक आकाश आनंद की यह पहली चुनावी जनसभा थी। इस चुनावी जनसभा में हजारों की संख्या में लोग चिलचिलाती धूप में कार्यक्रम स्थल पर, इतनी भयानक गर्मी के बाद भी उनको सुनने के लिए बैठें और खड़े थे।

महंगाई और राशन को लेकर बसपा नेता आकाश आनंद ने बीजेपी पर किया तीखा हमला

बसपा नेता आकाश आनंद ने कहा कि बीजेपी ने कहा था कि महंगाई कम कर देंगे 2 करोड़ लोगों को हर साल रोजगार देंगे लेकिन सरकार अपने वायदे को पूरा नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार 5 किलो राशन देने की बात कहती है, क्या जनता ने उन्हें 5 किलो राशन के लिए चुना था या रोजगार देने के लिए, अगर परिवार के किसी व्यक्ति को नौकरी देते तो 20000 प्रति माह मिलते आज ₹1000 प्रति माह का राशन देकर सरकार जनता को गुमराह कर रही है। साथ ही कहा कि पहले पकौड़े तलवाये अब हाथ में कटोरा थामा देगें और कहेंगे जाओ भीख मांगो ये भी रोजगार हैं।

यह भी पढ़े : क्लीन एनर्जी ट्रांज़िशन में कर्नाटक और गुजरात सबसे आगे, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

सपा व कांग्रेस के जातिवादी संविधान विरोधी मानसिकता को उजागर किया –

बसपा नेता आकाश आनंद ने सपा पर तीखा हमला बोलते हुए कहा कि जिस समाज ने विधानसभा चुनाव में इन्हें एक मुफ्त वोट डाला आज उस समाज पर अत्याचार हो रहा है लेकिन सपा के नेताओं के मुंह से आवाज नहीं निकल रही है। आगे उन्होंने कहा कि जब प्रमोशन में आरक्षण का बिल राज्यसभा में आया तो सबसे पहले विरोध सपा ने किया। बीएसपी राष्ट्रीय कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने कहा की यह लोग बहुजन समाज ही नहीं पिछड़े अति पिछड़ों के खिलाफ भी हैं। इनसे बड़ा देशद्रोही और गद्दार कोई नहीं है। आगे उन्होंने कहा कि इसी तरह से कांग्रेस पार्टी के लोग भी आपसे वोट मांगने आएंगे और कहेंगे कि हम बहुजन समाज के लोगों को एससी एसटी और पिछड़े लोगों को रिजर्वेशन देने का काम करेंगे।

यह भी पढ़े : राजस्थान : दलित दूल्हे को घोड़ी चढ़ने से रोका, रास्ते को किया पत्थरों से जाम, पुलिस की मौजूदगी में निकली बारात

जब आएगें तब इनसे सिर्फ एक सवाल करिएगा की पिछले 60-70 साल से आप केंद्र सरकार में आसीन थे तब कहां गया एससी एसटी का बिल? तब कहां गया आरक्षण? और सरकार में रहते हुए बाबा साहब को भारत रत्न देने में भी कतरा रहे थे। और आगे उन्होंने कहा कि अब जबकि आपका राजनीतिक अस्तित्व खत्म होने जा रहा है तब आपको बहुजन समाज की याद आ रही है। उन्होंने कहा की इस बार कांग्रेस का जो चुनाव चिन्ह हाथ का झंडा है वह लपेटकर उनके हाथ में देकर भेज देना।

बीएसपी ने इंदू चौधरी को दिया है टिकट

यह भी पढ़े : पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला के भतीजे और दलित नेता रॉबिन सांपला ने BJP छोड़ थामा AAP का हाथ, पार्टी पर लगाये गंभीर आरोप

आजमगढ़ के लालगंज क्षेत्र के मई खरगपुर में बसपा की यह चुनावी जनसभा आयोजित की गई थी। बता दें, बसपा ने लालगंज लोकसभा सीट से डॉ. इंदू चौधरी को चुनावी मैदान में उतारा है। पिछले चुनाव में भी इस सीट पर बसपा ने जीत दर्ज की थी। तब बसपा ने संगीता आजाद को टिकट दिया था और वह सांसद चुनी गई थीं। लेकिन वर्तमान में संगीता आजाद बीजेपी का दामन थाम चुकी हैं। आपको बता दें वहीं इस सीट से सपा ने पूर्व सांसद दरोग सरोज तो बीजेपी ने पूर्व सांसद नीलम सोनकर को टिकट दिया है।

इस बार वोट की ताकत का सही इस्तेमाल करना है – आकाश आनंद

बसपा नेता आकाश आनंद ने जनता से आगे कहा कि बाबा साहब ने हमसभी मतदाताओं को वोट की ताकत दी है। अब हमें इसका सही इस्तेमाल करना है।आपको बता दें कि लालगंज सीट पर छठे चरण में 25 मई को चुनाव होगा।

दीपशिखा इन्द्रा

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *