Lok Sabha Elections 2024 : मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने किया राजस्थान में चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश घोषित

Share News:

97 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं और करीब 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं और लोकसभा चुनाव के लिए 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा ये ऐतिहासिक मौका है। CEC राजीव कुमार ने पीसी के दौरान कहा कि सात चरणों में चुनाव होंगे। 4 जून को काउंटिंग होगी। राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी और वहीं दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

LOK SABHA ELECTIONS 2024: राजस्थान में दो चरणों में चुवाव होंगे पहले चरण में 19 अप्रैल तो दूसरे चरण में 26 अप्रैल को चुनाव होंगे। ऐसा कहा जा रहा है कि चुनाव के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा जिसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी है।
बता दें कि चुनाव आयोग ने लोकसभा चुनाव को लेकर घोषणा कर दी है। राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होंगे।

यह भी पढ़ें :जलवायु कार्यवाही में ग्‍लोबल साउथ निभा रहा महत्‍वपूर्ण भूमिका, G20 के बाद G21 की करेगा अध्यक्षता

55 लाख EVM का इस्तेमाल :

मुख्य चुनाव आयुक्त ( CEC) राजीव कुमार ने कहा कि 16 जून को वर्तमान लोकसभा का कार्यकाल समाप्त हो रहा है। 97 करोड़ से ज्यादा वोटर हैं और करीब 10.5 लाख पोलिंग बूथ हैं और लोकसभा चुनाव के लिए 55 लाख EVM का इस्तेमाल होगा ये ऐतिहासिक मौका है।CEC राजीव कुमार ने पीसी के दौरान कहा कि सात चरणों में चुनाव होंगे। 4 जून को काउंटिंग होगी। राजस्थान में दो चरणों में चुनाव होगा. पहले चरण के तहत 19 अप्रैल को वोटिंग की जाएगी और वहीं दूसरे चरण के तहत 26 अप्रैल को वोटिंग होगी।

यह भी पढ़ें :राजस्थान के धौलपुर में दलित दंपती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोपी हुआ फरार , मुकदमा दर्ज

कब और कहां चुनाव होंगे :

राजस्थान में  19 अप्रैल को पहले चरण में श्रीगंगानगर, बीकानेर, चुरु, झुंझुनूं, सीकर, जयपुर ग्रामीण, जयपुर, अलवर, भरतपुर, करौली-धौलपुर, दौसा यानी 11 सीटों पर चुनाव होंगे। जबकि 26 अप्रैल को दूसरे चरण में टोंक सवाई माधोपुर, अजमेर, नागौर, पाली, जोधपुर, बाड़मेर, जालोर, उदयपुर, बांसवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, भीलवाड़ा, कोटा, झालावाड़-बारां 14 सीटों पर चुनाव होंगे।
राजस्थान में मतदान के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा।

यह भी पढ़ें :ज्यादा तनाव शरीर के लिए हो सकता है बहुत खतरनाक, इन 7 उपायों से तनावग्रस्त इंसान का मिलेगा आराम

चुनाव के दिना सार्वजनिक अवकाश :

जानकारी के मुताबिक चुनाव के दिन निजी और सार्वजनिक प्रतिष्ठानों के श्रमिकों को भी सवैतनिक अवकाश (paid leave) मिलेगा। सीमावर्ती राज्यों ने भी सार्वजनिक-सवैतनिक अवकाश के आदेश जारी कर दिए हैं। मतदान को लेकर पहले और दूसरे चरण के मतदान के दिन अवकाश घोषित किया गया है। इसकी जानकारी मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने दी है।

यह भी पढ़ें :ज्यादा तनाव शरीर के लिए हो सकता है बहुत खतरनाक, इन 7 उपायों से तनावग्रस्त इंसान का मिलेगा आराम

शराब की दुकाने बंद रहेंगी :

राजस्थान के साथ-साथ पड़ोसी राज्यों के सीमावर्ती क्षेत्रों में सूखा दिवस (dry day) रहेगा। साथ ही राज्य में मतदान के दिन भी सूखा दिवस (dry day) रहेगा यानी इस दिन राज्य में शराब की दुकाने बंद रहेंगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *