राजस्थान के धौलपुर में दलित दंपती के साथ मारपीट और छेड़छाड़ का आरोपी हुआ फरार , मुकदमा दर्ज

Share News:

पीड़ित अपनी पत्नी और बेटी को डॉक्टर को दिखाने अस्पताल लेकर जा रहा था। उस दौरान गांव का ही बाइक सवार युवक उन्हें रास्ते में मिल गया और उसने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की।

RAJASTHAN NEWS : राजस्थान में दलित अत्याचार की एक और घटना ने हलचल मचा दी है। दरअसल राजस्थान में एक दलित दंपती के साथ मारपीट कर छेड़छाड़ करने का मामला सामने आया है। क्या है पूरा मामला जानते हैं।

यह भी पढ़ें :भारत में महिलाओं की वर्तमान स्थिति एवं शिक्षा – सत्ता व न्यायालयों में भागीदारी ?

क्या है पूरा मामला :

दरअसल ये पूरा मामला राजस्थान के धौलपुर जिले सरमथुरा उपखंड के आंगई थाना क्षेत्र के गांव का है। जानकारी के मुताबिक 25 मार्च सोमवार के दिन पीड़ित अपनी पत्नी और बेटी को डॉक्टर को दिखाने अस्पताल लेकर जा रहा था। उस दौरान गांव का ही बाइक सवार युवक उन्हें रास्ते में मिल गया और उसने पीड़ित को जातिसूचक गालियां दी और मारपीट की। जब घटना के समय बीच बचाव करने पीड़ित की पत्नी दौड़ी तो आरोपी ने उसके साथ भी मारपीट कर छेड़छाड़ा की।

यह भी पढ़ें :आंखन देखी, कानन सुनी, हाथन लिखी टैगलाइन के साथ “बहिनी दरबार”उठा रहा दलित महिलाओं के हक की आवाज़

आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीना  का बयान :

आरोपी पति पत्नी दोनों को धमकी देकर फरार हो गया। इस मामले में पीड़ित दंपती ने आरोपी के खिलाफ आंगई पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। आंगई थाना प्रभारी राम अवतार मीना ने बताया कि दंपती द्वारा दी गई शिकायत पर नामजद आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है। उस पर मारपीट करने के साथ छेड़छाड़ के भी गंभीर आरोप हैं। पीड़ित महिला का भी बयान लिया जा रहा है। घायल दंपती का मेडिकल भी कराया गया है।

यह भी पढ़ें :केरल में आज भी क्यों मौजूद है जातिवादी और नस्लवादी मानसिकता, जानिए

आरोपी गांव से फरार :

घटना के बाद आरोपी गांव से फरार हो चुका है। आरोपी के संभावित ठिकानों पर पुलिस लगातार दबिश दे रही है और आरोपी को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी।

*दलित टाइम्स उन करोड़ो लोगो की आवाज़ है जिन्हें हाशिए पर रखा गया है। *

महिला, दलित और आदिवासियों के मुद्दों पर केंद्रित पत्रकारिता करने और मुख्यधारा की मीडिया में इनका प्रतिनिधित्व करने के लिए हमें आर्थिक सहयोग करें।

  Donate

प्रातिक्रिया दे

आपका ईमेल पता प्रकाशित नहीं किया जाएगा. आवश्यक फ़ील्ड चिह्नित हैं *